मुंबई। एशियाई बाजारों में नरमी के बीच फंडों की सतत बिकवाली के चलते देश के शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। बुधवार सुबह सेंसेक्स 113 अंक गिरकर खुला। सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में लगभग 118 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में 112.82 अंक गिरकर 19,452.10 के स्तर पर पहुंच गया। बाद में कारोबार के दौरान इसमें और गिरावट देखी गई। दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 0.65 फीसद यानि 126.25 अंक गिरकर 9,438.67 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया। मिडकैप 0.73 फीसद यानि 47.09 अंक गिरकर 6,413.22, स्मॉलकैप 0.84 फीसद यानि 53.01 की गिरकर 6,264.64, बीएसई-100 0.72 फीसद यानि 42.63 अंक गिरकर 5,883.60 और बीएसई-500 0.72 फीसद यानि 53.02 अंक गिरकर 7,354.19 के स्तर पर पहुंच गए।
उधर, नेशनल स्टाक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 26.45 अंक गिरकर 5,887.65 के स्तर पर खुला। निफ्टी दोपहर को भी 5900 के स्तर से नीचे कारोबार करता दिखाई दिया। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों में नरमी के रुख से स्थानीय बाजार की धारणा कमजोर हुई है।