राजनीतिक अस्थिरता से सेंसेक्स पस्त

sensexमुंबई। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और देश में जारी राजनीतिक अस्थिरता से चिंतित निवेशकों की सतत बिकवाली से देश के शेयर बाजार बृहस्पतिवार को गिर कर खुले।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 0.92 फीसद यानि 172.94 अंकों की गिरावट के साथ 18,628.70 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में बुधवार को 239.31 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.89 फीसद यानि 50.70 अंक गिरकर 5,622.20 पर पहुंच गया।

रियल्टी और बैंकिंग समेत लगभग सभी क्षेत्रों के शेयरों में 1.76 फीसद की गिरावट देखी जा रही है। ब्रोकरों के अनुसार देश में जल्द आम चुनाव की आशंका के चलते फंडों और निवेशकों द्वारा सतत बिकवाली की जा रही है। बाजार पर वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख का भी असर पड़ा है। इसके अलावा कंपनियों की तिमाही में कमी आने की आशंका से निवेशकों में बिकवाली की प्रवृत्ति देखी जा रही है।

उधर, जापान के निक्कई में 1.71 फीसद की गिरावट देखी जा रही है। हांगकांग का हेंगसेंग आज बंद है। अमेरिका का डाओ जोन्स बुधवार को 0.76 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!