सेंसेक्स में गिरावट, चीनी कंपनियों के शेयरों में तेजी

business-sensexdown-46-points-in-early-trade-sugar-stocks-rallyमुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट का रुख देखा जा रहा है। वहीं, चीनी पर सभी सरकारी नियंत्रण हटने से इसके शेयरों में तेजी देखी जा रही है। 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसएई] का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 0.25 फीसद यानि 46.72 अंक गिरकर 18,462.98 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले दो सत्रों में इसमें 531.25 की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.23 फीसद यानि 12.90 अंक गिरकर 5,561.85 पर पहुंच गया।

एफएमसीजी, आईटी, बैंकिंग और टेक क्षेत्रों के शेयरों में 0.82 फीसद की गिरावट देखी जा रही है। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों के मिश्रित रुझान और फंडों और निवेशकों द्वारा सतत बिकवाली का असर बाजार पर पड़ा है। चीनी उद्योग को नियंत्रण मुक्त करने से इस क्षेत्र के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है। बजाज हिंदुस्तान में 7.51 फीसद, बलरामपुर चीनी में 7.84 फीसद और श्री रेणुका शुगर में 7 फीसद की बढ़त देखी जा रही है।

उधर, एशियाई क्षेत्रों के बाजारों में कारोबार के दौरान मिश्रित रुझान देखने को मिल रहा है। हांगकांग का हेंगसेंग 2.11 फीसद की गिरावट के साथ ओर जापान का निक्कई 3.57 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका का डाओ जोन्स बृहस्पतिवार को 0.38 फीसद की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!