सैमसंग ने उतारे स्मार्ट टीवी के नए मॉडल

samsung-unveils-new-smart-tv-led-tv-series-modelsबेंगलूर। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्मार्ट टीवी और एलईडी टीवी सीरीज के 20 नए मॉडल पेश किए हैं। देश के टेलीविजन बाजार में अपनी शीर्ष हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए कंपनी स्मार्ट टीवी की हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दे रही है।

सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) एसके किम ने कहा कि वर्ष 2013 की स्मार्ट टीवी रेंज के जरिए हमने भारतीय पैनल टीवी बाजार में अपनी शीर्ष भूमिका बरकरार रखने का लक्ष्य रखा है। वृद्धि में अहम हिस्सेदारी एलईडी टीवी की ही होगी लेकिन पैनल टीवी की कुल बिक्री में कम से कम 20 हिस्सेदारी स्मार्ट टीवी रेंज की रहेगी। बेहतर दृश्य अनुभव के लिहाज से डिजाइन एफ 8000 और एफ7500 मॉडल में पहली बार क्वाड कोर प्रोसेसर लगाया गया है।

इन दोनों मॉडल में शानदर पिक्चर, बेहतर कलर और ज्यादा कॉन्ट्रॉस्ट जैसी खासियतें हैं। अल्ट्रा थिन एफ 8000 कंपनी का पहला इंटेलिजेंट व्यूइंग एक्सपीरिएंस वाला स्मार्ट टीवी है। ये स्मार्ट टीवी दर्शक की गति और आवाज पर ज्यादा अनुभवी तरीके से प्रतिक्रिया करते हैं, इससे नेविगेट और कंट्रोल करने का अनुभव बेहद शानदार होता है। इसके अलावा कंपनी ने अपना पहला अल्ट्रा हाई डेफिनेशन टीवी 85 एस9 भी पेश किया है।

error: Content is protected !!