मुंबई। नवरात्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को देश के शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख दिखाई दे रहा है। उधर, एशियाई शेयर बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है।
30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.64 फीसद यानि 117.61 अंकों की बढ़त के साथ 18,532.06 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स बुधवार को 187.97 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी भी 0.40 फीसद यानि 22 अंकों की बढ़त के साथ 5,580.70 पर पहुंच गया। ऑटो और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों में 1.29 फीसद की बढ़त देखी जा रही है।
ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार की अवधारणा को बल मिला है।
उधर, एशियाई बाजारों में भी मजबूती देखी जा रही है। हांगकांग का हेंगसेंग 0.80 फीसद और जापान का निक्कई 1.18 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका का डाओ जोन्स बुधवार को 0.88 फीसद की रिकार्ड बढ़त के साथ बंद हुआ था।