मारुति-आइसीआइसीआइ बैंक ने दी बाजार को मजबूती

sensexमुंबई। मारुति सुजुकी और आइसीआइसीआइ बैंक के बेहतरीन चौथी तिमाही नतीजों के बल पर देश के शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दिखाई दी।

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार [बीएसई] का सेंसेक्स 0.26 फीसद यानि 50.48 अंकों की बढ़त के साथ 19,337.20 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में पिछले सत्र में 120.13 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज [एनएसई] का निफ्टी 0.19 फीसद यानि 11.15 अंकों की बढ़त के साथ 5,882.60 पर पहुंच गया।

ब्रोकरों के अनुसार मारुति सुजुकी और आइसीआइसीआइ बैंक के चौथी तिमाही के बेहतर नतीजों ने बाजार की अवधारणा को बल दिया।

उधर, हांगकांग का हेंगसेंग 0.03 फीसद की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। जापान का निक्कई आज बंद है। अमेरिका का डाओ जोन्स शुक्रवार को 0.08 फीसद की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था।

error: Content is protected !!