कमजोर रुपये की फिर पड़ी मार, पेट्रोल दो रुपये से ज्यादा महंगा

28_06_2013-petrolनई दिल्ली, [जागरण ब्यूरो]। डॉलर के सामने पस्त होते रुपये की मार आम जनता पर एक बार फिर पड़ी है। तेल कंपनियों ने कमजोर रुपये का हवाला देते हुए पेट्रोल के दाम 1.82 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है। वैसे, वैट आदि मिला कर ग्राहकों पर यह बोझ प्रति लीटर दो रुपये प्रति से ज्यादा पड़ेगा। यह शहर दर शहर अलग होगा। दिल्ली में अब इसकी कीमत 2.19 रुपये बढ़कर 68.58 रुपये हो गई है। ताजा बढ़ोतरी शुक्रवार आधी रात से लागू हो गई है। पिछले डेढ़ महीने में तेल कंपनियों की तरफ से की गई यह तीसरी वृद्धि है।

तेल कंपनियों के मुताबिक पिछले पखवाड़े में रुपये की कीमत प्रति डॉलर 57.08 से कमजोर होकर 58.94 हो गई है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत भी 113.84 डॉलर प्रति बैरल से बढ़ कर 115.29 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। इसी वजह से उन्हें मूल्य वृद्धि करनी पड़ी है। इससे पहले 15 जून को पेट्रोल के दाम दो रुपये और 31 मई को 75 पैसे बढ़ाए गए थे।

उस समय भी तेल कंपनियों ने डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की थी। इस दौरान डीजल पर तेल कंपनियों का घाटा भी पांच रुपये से बढ़ कर 8.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है। माना जा रहा है कि डीजल की कीमत में भी अगले हफ्ते वृद्धि हो सकती है।

——

शहर, नई दर, वृद्धि

दिल्ली, 68.58, 2.19

कोलकाता, 76.10, 2.31

error: Content is protected !!