बैंगलोर, फरवरी 2025: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने 11 से 14 फरवरी 2025 तक बैंगलोर पैलेस, बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्ट कर्नाटक 2025 ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जीआईएम) में अपनी भागीदारी के जरिये कर्नाटक के समावेशी विकास और सतत प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता की सगर्व पुष्टि की है। ‘रीइमेजिनिंग ग्रोथ‘ थीम के तहत , जीआईएम 2025 एक वैश्विक मंच के रूप में काम करता है जो उद्योग के अग्रदूतों, नीति निर्माताओं और निवेशकों को स्थिरता, नवाचार और औद्योगिक प्रगति में परिवर्तनकारी अवसरों का पता लगाने के लिए एकजुट करता है। कर्नाटक में 25 वर्षों से अधिक के समृद्ध इतिहास के साथ, टीकेएम आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और हरित गतिशीलता के लिए राज्य की आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है । इस कार्यक्रम में टीकेएम की वाइस प्रेसिडेंट सुश्री मानसी एन. टाटा, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर कॉर्पोरेट प्लानिंग, ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट श्री स्वपनेश मारू और मुख्य संचार अधिकारी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और राज्य मामलों के प्रमुख, श्री सुदीप दलवी वरिष्ठ नेतृत्व के साथ सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं और जिम्मेदार औद्योगीकरण, स्वच्छ गतिशीलता समाधान तथा भारत में टिकाऊ विनिर्माण के भविष्य की जरूरतें और फायदे बता रहे हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में, कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक की आर्थिक प्रगति में अपनी भूमिका को मजबूत करने के लिए टीकेएम को प्रतिष्ठा वाले ‘निवेश प्रमाणपत्र‘ से सम्मानित किया है। टीकेएम को नवंबर 2023 में अपने तीसरे विनिर्माण संयंत्र में निवेश के लिए मान्यता मिली है। यह एक ऐसा कदम है जिसका उद्देश्य सालाना 1,00,000 इकाइयों की उत्पादन क्षमता का विस्तार करना और 2,000 नए रोजगार पैदा करना है। जीआईएम ने 2010 में अपनी स्थापना के बाद से कर्नाटक के प्रमुख निवेश मंच के रूप में काम किया है तथा आर्थिक विकास, औद्योगिक नवाचार और नीति संवाद को बढ़ावा दिया है। कर्नाटक की विकास यात्रा के एक दीर्घकालिक भागीदार के रूप में, टीकेएम एक प्रमुख उद्योग भागीदार और विचार नेता के रूप में योगदान करते हुए एक सतत और सक्रिय भागीदार रहा है। इस समय चल रहा जीआईएम 2025 निवेश को आकर्षित करने और एक स्थायी व समावेशी भविष्य के लिए कर्नाटक के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में एक प्रमुख उत्प्रेरक बना हुआ है। यह एक ऐसा दृष्टिकोण है जो टोयोटा के “भारत को आगे बढ़ाओ और भारत के साथ बढ़ो” के दृष्टिकोण के साथ गहराई से प्रतिध्वनित होता है। भारत के मोबिलिटी परिवर्तन में एक प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में, टीकेएम भविष्य के इनोवेशन पैवेलियन में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है, जो निरंतर जारी रहने वाली मोबिलिटी में अपने नेतृत्व को प्रदर्शित करता है। कंपनी वेन्टुराइज (VentuRISE) की एक गौरवशाली प्रायोजक भी है, जो ईवी तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, स्वच्छ मोबिलिटी और उन्नत विनिर्माण में स्टार्टअप का समर्थन करने वाली एक पहल है। इस सहयोग के माध्यम से, टीकेएम नवाचार और उद्यमिता के एक पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण कर रहा है , जो भारत की हरित गतिशीलता क्रांति के अगले चरण को चलाने के लिए व्यवसायों को सशक्त बनाता है। जीआईएम 2025 में अपनी भागीदारी के हिस्से के रूप में, टीकेएम तीन विशिष्ट अनुभव क्षेत्रों की मेजबानी … Read more