नगर निगम की कुम्भकर्णीय नींद को जगाता स्वाइन फ्लू का जहर

vkअजमेर । शहर में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इस बीमारी से पीड़त रोगियों की मौत भी हो चुकी है। किसी भी महामारी से निपटने के लिए सफाई जो एक पहली आवश्यकता है वो तो निगम कारवाही नहीं रहा है । जगह-जगह गंदगी के ढेर में डेरा जमाये बैठी है बीमारियां जगह-जगह गंदगी को लेकर शहरवासी भी निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं कि गंदगी के बीच कैसे बनेगा अजमेर स्मार्ट सिटी?शहरवासियों की शिकायत है कि सफाई कर्मचारी न तो सफाई कर रहे हैं और न ही कचरा उठाकर ले जाते हैं अगर कचरा लेके भी जाते हैं तो पास में ही किसी गड्डे में यां खाली जगह डाल देते हैं। ऐसे में कचरा वहीं का वहीं फैलता रहता हैं। अजमेर शहर को स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारी से निपटने के लिए साफ सफाई की आवश्यकता हैं इसलिए नगर नगम को कुम्भकर्णीय नींद में से जागना होगा शहर की सफाई का ध्यान देना होगा क्यों कि सफाई के अभाव से ही स्वाइन फ्लू जैसी जानलेवा बीमारियां फैल रही है।
v k hansrajani

error: Content is protected !!