आखिर अजमेर में क्यों आई शाहनवाज की पत्नी रेणू

renu Shahnawaz-Hussainअजमेर के राजनीतिक क्षेत्रों में यह सवाल पूछा जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की पत्नी श्रीमती रेणू 13 फरवरी को अजमेर क्यों आई? अखबारों में जो खबर छपी उसके मुताबिक श्रीमती रेणू के कविता संग्रह ‘जैसेÓ का विमोचन एमडीएस यूनिवर्सिटी में हुआ। जबकि हकीकत यह है कि इस काव्य संग्रह का विमोचन वर्ष 2003 में ही हो चुका है, लेकिन अजमेर के कुछ चाटूकार साहित्यकारों ने श्रीमती रेणू को अजमेर आमंत्रित किया और राजनीतिक लाभ लेने के लिए 12 वर्ष पुराने काव्य संग्रह का एक बार फिर विमोचन करवा दिया। जानकारों की माने तो श्रीमती रेणू को यह भी झांसा दिया गया कि उनके काव्य संग्रहों की कविताओं को एमडीएस यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रमों में शामिल करवा दिए जाएंगे। कुलपति के.सी.सोढाणी के राज में भाजपा नेता शाहनवाज की पत्नी की कितनी कविताएं पाठ्यक्रम में शामिल होती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन श्रीमती रेणू हुसैन ने अजमेर में लवजेहाद के मुद्दे पर दो टूक बात कही। रेणू ने कहा कि कोई बीस वर्ष पहले उन्होंने ने भी शाहनवाज हुसैन से लव किया था, लेकिन उन्हें तो कभी भी शाहनवाज के साथ जेहाद की परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने हिन्दू और मुस्लिम धर्म की संस्कृति को नजदीक से देखा है। मैं अपने अनुभव से कह सकती हंू कि लव के साथ जेहाद नहीं हो सकता। जो लोग लव जेहाद का मुद्दा उठा रहे हैं, उन्हें शायद लव के बारे में जानकारी नहीं है। रेणू ने कहा कि वह शाहनवाज के साथ बेहद खुश हैं।

(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!