
अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी ने एक बार फिर जिले की भाजपा राजनीति की कमान संभाल ली है। इस बार मौका है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की 25 अप्रैल की जयपुर यात्रा। शाह के जयपुर आने पर अमरूदों के बाग में भाजपा कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन रखा गया है। इस सम्मेलन में अजमेर जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ता भाग लें, इसको लेकर 20 अप्रैल की रात को सर्किट हाउस में बैठक हुई। इस बैठक में देवनानी के साथ-साथ जिले के भाजपा विधायक, देहात अध्यक्ष बी.पी.सारस्वत, शहर अध्यक्ष अरविंद यादव आदि ने भाग लिया। बैठक में देवनानी ने यह स्पष्ट किया कि 25 अप्रैल के सम्मेलन में बूथ प्रभारी भी भाग लेंगे। जो मापदंड निर्धारित किए है, उसके अनुसार जिले भर से कोई 5000 भाजपा कार्यकर्ता जयपुर जाएंगे। कार्यकर्ताओं को जयपुर ले जाने की जिम्मेदारी क्षेत्र के विधायक को सौंपी गई है। विधायकों से ही कहा गया है कि वे अपने स्तर पर बसों का इंतजाम करें। अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिए 15-15 बसें तथा जिले के 6 अन्य विधानसभा क्षेत्रों के लिए 10-10 बसों का निर्धारण किया गया है। निजी ऑपरेटरों से बसों को मंगाने, डीजल डलवाने तथा कार्यकर्ताओं के भोजन आदि की व्यवस्था संबंधित क्षेत्र के विधायक को ही करनी पड़ेगी। देवनानी ने बैठक में यह स्पष्ट कर दिया कि संगठन स्तर पर किसी भी खर्चे का भुगतान नहीं किया जाएगा। जो कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों से जयपुर पहुंचना चाहते हैं उन्हें अनुमति दी गई है। कार्यकर्ताओं को एकत्रित करने की जिम्मेदारी विधायकों की ही होगी। देवनानी ने देहात अध्यक्ष सारस्वत, शहर अध्यक्ष यादव अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद आदि के अध्यक्षों से भी आग्रह किया कि वे विधायकों को पूर्ण सहयोग करेंगे।
(एस.पी. मित्तल)(spmittal.blogspot.in) M-09829071511