निरंतर खिल रहे हैं पुष्कर तीर्थ सरोवर में कमल

pushkar kamalपुष्कर तीर्थ सरोवर में कमल निरंतर खिल रहे हैं ।इस मनमोहक छवि को देख हर किसी का दिल बाग बाग हो उठेगा ।इन खुबसुरत पलो को निहारने और कमल जो की पुष्कर जी का पर्याय माना जाता हैं । जिनसे स्वयं भगवान विष्णु जी की नाभि से कमल की उत्पत्ति और उसी कमल से सृष्टी कर्ता भगवान ब्रह्मा जी उत्पन्न हुवे हैं उसी कमल का एक बार पुन पुष्कर सरोवर में खिलना प्रगट होना आप हम सबका सोभाग्य ही हैं ।आप भी सपरिवार इस अदभुत कमल पुष्पों के दर्शन हेतु जरुर पधारे ।इसका सम्पूर्ण श्रेय हमारी नगर पालिका और पी एच डी विभाग व जिला प्रशासन एवं उन युवा तीर्थ पुरोहितो को जाता हैं जिन्होंने हर समय अपना रचनात्मक सहयोग इस पुनीत कार्य में दिया हैं हमेशा देते रहेंगे । उन्हें ह्दय से साधू वाद देते हैं। हमारे जेसे लोग तो मात्र इस पुनीत कार्य की चोकीदारी का ही कार्य देख रहे हैं। हमारा इस कार्य के माध्यम से कोई किसी प्रकार से अपनी छवि निखारने प्रयोजन या स्वार्थ कत्तई नही हैं। ये अद्भुत कार्य ईश्वर के चाहने मात्र से ही सम्भव हुआ हैं। वो भी 40 वर्षो बाद एक चमत्कार ही हैं। प्रयास पहले भी खूब हुवे हैं।लेकिन इस बार आप हम सब के भाग्य से व् प्रयासों से हर तरफ कमल ही कमल खिला हैं। पुष्कर का प्रतिक कमल सरोवर में सदेव शोभायमान रहे ये हम सबके लिए गर्व व गौरव का विषय होना चाहिए।
अरुण पाराशर
सामाजिक कार्यकर्ता

error: Content is protected !!