-अरुण पाराशर- हिंडोला अधर में अटका – जो हकीकत हम सामने लाये थे कि पत्रावली पर कम्पनी व जिला कलक्टर के बीच रोप – वे लगाने का अनुबंध नही किया गया था ? इस पर कार्य बंद करवा दिया था ।आख़िरकार इस योजना को लेकर जिला कलक्टर एवं कम्पनी के बीच रोप – वे लगाने का लिखित सशर्त अनुबंध कर दिया गया ।
जो कि आज के राजस्थान पत्रिका में – खबर – सावित्री पहाड़ी पर रोप – वे को हरी झंडी – के साथ विस्तृत खबर छप हैं।
जगाने के समय जगाने से जिसको जागना हैं अवश्य ही जागेगा – हो सकता हो कही गहरी नींद लग गई हो सकती हैं। हमारा फर्ज हैं जो गहरी नींद में बे समय भी सोता रहे – उसे जगाते रहना हैं । प्रशासन जागा और फल आप सबके सामने हैं । क्यों की आज कल सोशिअल मिडिया की हर बात हर खबर – सरकार के नुमाइन्दो तक भी हाथो हाथ जाती ही हैं । खबर का असर समबंधित अधिकारी तक भी पहुचता हैं। लोकतंत्र में सुनवाई तो होती ही हैं ।
ये सुनवाई – सही समय पर जगाते रहने का असर हैं कि – बंद पड़े रोप – वे कार्य को सरकार ने हरी झंडी दे दी। अब जगाने वाले आप हम सब में से या मिडिया में से होंगे जिन्हें सोये को जगाते रहना हैं।
सरकार ने हम सब जनता व जागरूक मिडिया की सही बात को सुना और इस बहु उपयोगी को शुरू करने का निर्णय लिया हैं। इसके लिए हम हमारी लोकप्रिय जिला कलक्टर महोदया जी एवं अतिरिक्त कलक्टर श्री मान हर फूल सिंह जी यादव व हम सबके चहेते एस डी ओ साहेब श्री मान संजय माथुर जी को ह्दय से साधू वाद देते हैं कि जिनकी सक्रियता व अथक प्रयासों से इस जनहित के कार्य को सारी रुकावटों का निदान कर विधिवत स्वीक्रति प्रदान कर दी गई हैं। आपका फिर से बहुत बहुत धन्यवाद की आपने पुष्कर तीर्थ के विकास में एक नया अध्याय जोड़ दिया हैं। पुष्कर के समस्त मिडिया को धन्यवाद की आपने समय समय पर इस मुद्दे को जगाये रखा ।