पत्रिका प्रबंधन ने अजमेर के पत्रकार अमित वाजपेयी का किया सम्मान

amit vajpaiराजस्थान पत्रिका प्रबंधन ने अजमेर के युवा पत्रकार अमित वाजपेयी का सम्मान किया है। वाजपेयी शुरू में पत्रिका के अजमेर संस्करण रिपोर्टर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अपनी मेहनत से वाजपेयी ने पत्रिका संस्थान में अच्छा मुकाम हासिल किया। अजमेर में सिटी प्रभारी और फिर कोटा में संपादकीय प्रभारी के बाद वाजपेयी जयपुर चले गए। जयपुर में भी समाचार संपादक की भूमिका निभाते हुए वाजपेयी ने पत्रिका प्रबंधन को खुश कर दिया। वाजपेयीकी कार्यशैली का सम्मान करते हुए प्रबंधन ने वाजपेयी को एक कार उपहार में दी तथा प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया। प्रबंधन ने उम्मीद जताई कि वाजपेयी ने जो वफादारी और मेहनत दिखाई है, उससे पत्रिका के अन्य कर्मचारी भी प्रेरणा लेंगे। पत्रिका संस्थान में अमित वाजपेयी का जो सम्मान हुआ है, उससे अजमेर का भी मान बढ़ा है। वाजपेयी अजमेर के वैशाली नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं। अजमेर के युवा पत्रकार देश के प्रमुख मीडिया घरानों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।
(एस.पी. मित्तल) (spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!