सेवामें,
आयुक्त एवं महापौर
नगर निगम , अजमेर !
विषय :- स्वछता आपके द्वार अभियान के अंतर्गत घर घर कचरा संग्रहण के नाम पर आम जनता से पैसों की लुट रोकने बावत !
महोदय ,
उपरोक्त विषयाअंतर्गत आपको शहर में दिए गए घर घर कचरा संग्रहण के नाम पर कॉलोनियों से कचरा समय पर नहीं उठाने व् जबरदस्ती पैसा वसूलने की शिकायत पूर्व में भी कई बार आपको की गयी ! लेकिन आपने इस पर आज दिनांक तक कोई ढोस कार्यवाही व् आम जनता को राहत नहीं दिलाई !
महोदय , अजमेर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए निगम द्वारा दिए गए कचरा संग्रहण ठेके के सुचारू रूप से कार्य नहीं करने से निगम की लापरवाही व् कर्मचारियों की ठेकेदारों से मिली भगत को उजागर करता है ! जबकि इस प्रकार दिए गए ठेके पर वही कर्मचारी कार्य कर रहे हैं , जो निगम की सफाई व्यवस्था में है ! इससे एक कर्मचारी दो वेतन लेकर भी अपना काम ठीक से नहीं कर रहा ! पहले से ही नगर निगम सफाई कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है , फिर इस प्रकार ठेके देने से शहर में और सफाई व्यवस्था बिगड़ेगी ! आप महोदय से निवेदन करता हूँ की शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुछ सुझाव आपको प्रेक्षित कर रहा हूँ जिससे काफी हद तक सफाई व्यवस्था व् कचरा संग्रहण की समस्या दूर की जा सकती है !
1 अजमेर शहर में दिए गए सफाई ठेकेदारों व् सफाई कर्मचारियों की कॉलोनियां क्षेत्र बदले जाये ! जिससे सफाई में लगे कर्मचारी बरसों से कॉलोनियों व् मोहल्लों में घरों में सेटिंग कर धनी लोगों की सेवा में कार्यरत हैं ! उन पर अंकुश लग सके ! व् कर्मचारी अपना ध्यान पैसा वसूली की जगह अपने कार्य पर दे सके !
2 प्रत्येक कॉलोनी व् गली की सफाई के लिए लगाये गए कर्मचारियों की कार्यकुशलता देखने के लिए शेत्र की समय समय पर वीडियोग्राफी करा कर्मचारियों में डर पैदा किया जा सके ताकि कर्मचारी व्यक्ति विशेष पर ध्यान न देकर समस्त क्षेत्र पर ध्यान दें !
3 नगर निगम द्वारा क्षेत्र के लोगों से सहयोग लेकर या स्वमसेवी संस्थाओं से मदद लेकर हर गली में या 10 घरों के बिच एक कचरा पात्र रखे ! जिसमे लोग घर का कचरा डाल सकें ! इससे कचरा सड़क पर या नाली में नहीं जाएगा ! वर्तमान में निगम द्वारा रखे गए कचरा पात्र या तो वैवाहिक समारोह स्थलों पर रख दिए गए या इतना दूर रखे गए की लोगों की पहुँच से दूर हैं !
4 नगर निगम द्वारा अधिकाँश क्षेत्र कॉलोनियों में सीमेंटेड सड़क , व् सड़क के दोनों और सीमेंट के ब्लोंक लगा दिए जहाँ ज्यादा गंदगी नही होती ! वहां सुचारू रूप से नियमित सफाई की जाये तो अजमेर की कॉलोनियां वाकई स्मार्ट दिखाई देने लगेगी !
5 शहर की मुख्य सड़कों और गलियों के लिए अलग कर्मचारी हों जबकि वर्तमान में गलियों से कर्मचारियों को हटा कर शहर की सड़कें साफ़ करने में लगा दिया जाता है ! जिसके कारण मोहल्लों और गलियों की सफाई प्रभावित होती है ! जिसके कारण कई हफ़्तों तक गली मोहल्लों में सफाई नहीं हो पाती !
6 नगर निगम के पास वर्तमान में अजमेर की जन संख्या के अनुसार सफाई कर्मचारी उपलब्ध नहीं है ! निगम कितनी भी कोशिश करे ! सफाई कर्मचारी पुरे नहीं किये जा सकते ! इसके लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लेना पड़ेगा ! जेसे :- मुख्य सड़क की सफाई के लिए आधुनिक मशीन द्वारा सफाई की जाये ! जिससे कम कर्मचारियों की जरुरत होगी ! कचरा उठाने के लिए प्रत्येक वार्ड या दो वार्डों के बिच एक कवर्ड वेन हो जो सुबह शाम को केवल सफाई कर्मचारियों द्वरा इक्कठा किया कचरा उठाने के काम आये ! जबकि वर्तमान में कचरा वेन या टेक्टर व्यक्ति विशेष के कार्यों को पूरा करने में लगे देखे जाते हैं ! या वैवाहिक समारोह स्थलों का कचरा उठाने में लगे होते है !
7 सफाई कर्मचारियों को मोटिवेट करने के लिए समय समय पर उनके कार्यों की समीक्षा कर प्रोत्साहित किया जाये ! जिससे कर्मचारियों में कार्य करने के प्रति उत्साह व् कॉम्पीटीशन बढेगा !
8 कर्मचारीयों के पास सफाई करने के साधन हों ! जबकि आज कर्मचारी घरों में से फावड़े व् बांस मांगते देखे जाते हैं !
9 प्रत्येक गली व् वार्ड में लगाये गए कर्मचारियों की हाजरी डिजिटल टेक्नोलोजी से भरी जाये ! हाजरी वार्ड में ही भरी जाये ! जिसमे समय पर कर्मचारी आएगा और उस कर्मचारी की कार्य समीक्षा की जा सकेगी !
10 इस ही प्रकार नालियों की सफाई भी आधुनिक तरीके से की जाये जिसके लिए बाजार में कई इसे वाहन आ गए हैं ! जिनसे नालियों की सफाई बिना कर्मचारी के की जा सकती है ! इस प्रकार कम कर्मचारियों से अजमेर को स्मार्ट बनाया जा सकता है !
निगम इन सब कार्यों को करने के लिए प्रति माह करोड़ों रूपये बर्बाद करता है , फिर भी शहर में सालों से आम जनता सफाई से परेशान है ! आज के युग में कोई कार्य कठिन नहीं और कार्य करने के लिए अधिक कर्मचारियों की भी जरुरत नहीं ! फिर भी इस और ध्यान न देकर जनता का पैसा फिजूल खर्च किया जाता रहा है ! ठेके प्रथा में ठेकेदार कम कर्मचारी रखता है ! इसलिए सफाई नहीं हो पाती ! आधुनिकीकरण करने से कर्मचारियों की हड़ताल पर जाने की प्रवर्ती पर भी अंकुश लगेगा ! और अजमेर को साफ़ रखने में सुविधा होगी ! जब तक अजमेर नगर निगम आधुनिक उपकरण नहीं खरीद करता तब तक उपरोक्त 1 से 3 सुझावों पर ध्यान देकर सफाई व्यवस्था की जा सकती है ! इसके लिए आपकी इच्छा शक्ति व् कार्यप्रणाली को अंजाम देने के लिए क्षेत्र के लोगों का सहारा भी लिया जा सकता है!
घर घर कचरा संग्रहण किसी भी तरह से सफल नहीं ह सकता ! क्यों ?
उदाहरण :- एक मोहल्ले में यदि 200 मकान भी है तो वह टेम्पो कमसे कम हर घर में कचरा लेके के लिए 5 मिनट भी लगता है तो 200 घरों में करीब 1000 मिनट लगे ! जबकि ठेकेदार का टेम्पो सुभ 6 बजे से 12 बजे यानि 6 घंटे काम करता है ! तो भी वह कचरा नहीं उठा सकता ! आज प्रत्येक घरों में पति और पत्नी अपने कार्यों पर चले जाते हैं जो की सुबह करीब ९ बजे तक घरों से निकल जाते हैं ! इनके पीछे घर से कोई कचरा देने वाला नहीं होता ! अत : इस व्यवस्था से आम जनता को लाभ कभी नहीं हो सकता ! इसे जबरदस्ती लागू करने से ठेकेदार के कर्मचारियों व् लोगों के बिच विवाद बड़ते देखे जायेंगे ! और ठेकेदार व् कर्मचारी आम लोगों को झूटे आरोपों से डरते हुए मन मणि वसूली करते रहेंगे ! जो की समाज के लिए एक घातक कदम होगा ! घर घर कचरा संग्रहण का ठेका तुरंत निरस्त कर उपरोक्त दिए गए सुझावों पर एक बार ध्यान दें !
देवेन्द्र सक्सेना (कोषाध्यक्ष)
मंगल सेवा समिति
3 क 3 , वैशाली नगर, अजमेर
मो . 9251458848