एक अपील सभी पुष्करवासीओ से

Brahma mandir 1हमारा पुष्कर तीर्थ जहा पूरे साल लाखो देशी व विदेशी पर्यटक आते है व यहाँ की खूबसूरती व वातावरण को देखकर अभिभूत हो जाते है। जहा पिछले हजारो वर्षो से हजारो ऋषि मुनियो द्वारा कठोर तप और साधना के कारण श्री पुष्कर तीर्थ में एक अलग ही प्रकार का धार्मिक व आध्यात्मिक माहोल रचा और बसा दिया गया है जिसमे हर देशी,विदेशी पर्यटक को व स्थानीय नागरिको को भी विशेष प्रकार का मानसिक व आध्यात्मिक सूकून मिलता है।

परन्तु कुछ वर्षो से यह सुकून लगातार छिनता जा रहा है जिसका मुख्य रूप से एक ही कारण रहा है पुष्कर सरोवर का लगातार प्रदूषित होते जानाव पानी की आवक का लगातार कम होते जाना। पिछले कुछ वर्षो पहले 48 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाकर पुष्कर राज की सफाई की गयी परंतु 2 सालो में ही वापस मिटटी की आवक बढ़ गयी है, करोडो रूपये लगाकर जो फीडर निर्माण किया गया है वो जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

आज आलम यह है कि फीडर मिटटी और गन्दगी से अटा पड़ा है। फीडर के किनारे व दीवारे क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

पुष्कर राज की इस दुर्दशा को देखकर मन बहुत व्यथित है दिल चाहता है कि करोडो हिन्दुओ की आस्था के केंद्र श्री तीर्थगुरु पुष्कर राज को इन सभी समस्याओ से निजात दिलाकर इसे एक आदर्श तीर्थ और एक आदर्श कस्बा बनाया जाये।

परंतु इसमें एक व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता हम सभी को मिलकर हमारे प्यारे पुष्कर राज के लिए संकल्प करना होगा व कम से कम एक दिन का समय निकालकर कारसेवा के माध्यम से श्री तीर्थगुरु पुष्कर राज के फीडर की सफाई करनी होगी।

इसमें मैं आशा करता हूँ कि श्री पुष्कर राज का प्रत्येक व्यक्ति हमारे साथ कंधे से कन्धा मिलाकर इस मुहिम में अपना योगदान निभाये। जैसे – हमारे विधायक सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका पुष्कर के सभी पार्षद गण व कर्मचारी, पुष्कर तीर्थ पुरोहित संघ, पुष्कर राज के सभी व्यापारिक संघ, होटल ओनर्स एसोसिएशन, गायत्री परिवार, सभी सामाजिक संगठन, विश्व हिन्दू परिषद्, रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व सभी जागरूक नागरिक शामिल होकर सिर्फ एक दिन के लिए कारसेवा द्वारा हमारे अन्नदाता व श्री पुष्कर राज का निरन्तर खोता हुआ गौरव लौटाने में मदद करे।

यहाँ के नागरिक होने के नाते ये हमारा कर्तव्य भी बनता है कि हम हमारे पुष्कर को साफ़ सुथरा रखे व इसे इसका खोया हुआ गोरव लौटाने में मदद करे।

24 मई रविवार को हम सभी मिलकर पुष्कर राज की सफाई करेंगे ताकि आने वाले बारिश के दिनों में पानी के लिए कोई रुकावट न रहे व सारा पानी सीधे पुष्कर राज तक बिना बाधा व रुकावट के पहुच सके।

आखिर एक दिन की ही तो बात है भाई। कम से कम इतना तो हम अपने पुष्कर तीर्थ के लिए कर ही सकते है।

मैं आशा करता हूँ आप सभी अपनी सहमति द्वारा हमें साहस और शक्ति प्रदान करेंगे। क्योंकि पुष्कर राज के बिना हमारा भी अस्तित्व नहीं है।

आप सभी के साथ व सहमति के इन्तजार में आपका श्री तीर्थगुरु पुष्कर राज।

जय पुष्कर राज की।

अमित भट्ट (amitbhatt.blogspot.in)
9828172672

error: Content is protected !!