
में आप सभी को नमन करते हुवे एवं आपकी पुष्कर तीर्थ के प्रति समर्पित भावना का सम्मान करते हुवे – हम जेसे मामूली व सामान्य कार्यकर्ताओं द्वारा – भी आपके फीडर सफाई के पवित्र अभियान का तन मन से समर्थन करते हुवे – इसी विषय में पिछले दिनों कुछ प्रयास – हम जो एन एल सी पी निगरानी कमेटी के सदस्य हैं जिनमें आदरणीय कल्याण मल जी शर्मा ( पूर्व आई जी ) व श्री मान अनंत प्रसाद जी गनेरीवाल जी व मेनें हमारे विधायक महोदय श्री सुरेश सिंह जी से व्यक्ति गत भेंट कर इस महत्व पूर्ण विषय पर की फीडर में जमा मिटटी की सफाई व क्षतिग्रस्त फीडर की मरम्मत का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण से समय पूर्व करवाए जाने की आवश्यकता हैं । इस पर हमारे विधायक महोदय जी ने इस कार्य को प्राथमिकता से करवाएं जानें की मंशा के साथ तुरंत ही वार्ता के दोरान ए डी ए के इंजीनियरों को मोके पर बुला इस महत्व पूर्ण कार्य को वर्षा पूर्व ( फीडर में जमा मिटटी की सफाई व क्षति ग्रस्त फीडर की मरम्मत) किये जानें के निर्देश दे दिए । अब असली मसला इस कार्य की प्रसाशनिक व वित्तीय स्वीकृति का था इसके लिए एम् एल ए साहब व हम लोगों ने यह कार्य ए डी ए से करवाने के लिए सीधे ए डी ए अध्यक्ष श्री मान धर्मेन्द्र भटनागर जी से व्यक्ति गत भेंट कर उनसे इस कार्य को करवाएं जाने का आग्रह किया इस पर आपने इस कार्य को ए डी ए की बजट मीटिंग में रख लिए जाने के निर्देश दिए और इस महत्व पूर्ण कार्य की प्रसाशनिक व वित्तीय स्वीकृति बजट मीटिंग दिनांक 12 मार्च 2015 को पत्र क्रमांक 1163 – 81 – दिनांक 16 अप्रेल 2015 से हो गई । जो की इस आशय से की गई- पुष्कर गेर योजना मद के नवीन कार्य – एन एल सी पी – योजनान्तर्गत निर्मित फीडरों की डिसिल्टिंग एवं मरम्मत कार्य – स्वीकृत राशि- 20 लाख रूपये ।
मेनें आप सब समर्पित महानुभावों तक इतनी विस्तृत जानकारी इसलिए भी बताना जरूरी समझा की इतनी बड़ी राशि स्वीकृत कराना कत्तई आसान नहीं था क्यों की जो फीडर निर्मित हो चुके हैं इनके रख रखाव का जिम्मा ( जिनमें फीडरों की नियमित सफाई व मरम्मत कार्य शामिल हैं ) उच्च स्तरीय मीटिंग में जिला कलेक्टर महोदय ने सिंचाई विभाग को हमेशा के लिए सोंप दिए थे । लेकिन सिंचाई विभाग इसे बजट का प्रावधान नहीं होने का रोना रोकर इस कार्य को प्रति वर्ष किये जाने की जिम्मेदारी से भाग रहा हैं । तब फिर हम लोगों ने इस सम्पूर्ण जानकारी से एम् एल ए साहब को व ए डी ए चेयरमेन साहब को अवगत करवाया कि इस कार्य में बजट की बड़ी समस्या हैं ।दोनों ने हमारी इस जानकारी व विषय को गम्भीरता से लेते हुवे इस महत्व पूर्ण कार्य की बजट स्वीकृति ए डी ए के माध्यम से करवा सराहनीय निर्णय लिया इसके लिए हम इन दोनों महानुभावों के आभारी हैं जिन्होंने पुष्कर तीर्थ को सर्वोच्य प्राथमिकता प्रदान कर फीडरों में जमा मिटटी की सफाई व मरम्मत कार्य हेतु 20 लाख रुपयों की स्वीकृति दी हैं ।
अब अंत में यह बताना उचित समझते हुवे कि उक्त कार्य की स्वीकृति के पश्चात ए डी ए ने इस महत्व पूर्ण कार्य को मानसून पूर्व करवाने हेतु सोमवार 18 मई 2015 को शोर्ट टर्म अवधि की निविदा निकालने की तेयारी कर ली हैं । हम सब पुष्कर के समर्पित महानुभावों को आशान्वित रहना चाहिए कि ये महत्व पूर्ण कार्य जल्दी ही प्रारम्भ होगा । आप हम सबकी जागरूकता और प्रयास ब्रह्मा जी महाराज व पुष्कर राज महाराज अवश्य ही सफल करेंगे और आपकी सबकी सामूहिक पहल पुष्कर सरोवर में ( मिटटी रहित जल ) आगामी मानसून में खूब भरपूर घणों मोक्लों अपार अण मावतो जल इण फीडरों के रास्ते बिना किसी अवरोध के आएगा ।
में आप सब महानुभावों से क्षमा की अपेक्षा केसाथ इस ज्वलंत समस्या पर जो कार्य हमारे स्तर पर पिछले दिनों आदरणीय एम् एल ए साहब की जानकारी में लाकर जो कुछ भी प्रयास किये हैं इसमें हम हमारी कोई बहादुरी कत्तई नही हैं न ही हमे इस कार्य को जिस मेहनत और लगन से हमनें किया हैं इसका श्रेय और प्रसंशा ही चाहिए । कोई भी जन प्रति निधि महानुभाव इसे ये ना समझें की हम ये जानकारी देकर कोई अपनी राजनेतिक रोटियां सेक रहे हैं
आप महानुभावों तक केवल एक जागरूक नागरिक की हेसियत में इस ज्वलंत मुद्दे की आंतरिक स्थिति जो भी हैं उसे आप तक सही सही हालात को पहुँचाने का नाहक प्रयास किया हैं किसी को इस नादां की खामखा की करतूत से दुःख पहुँचा हो तो – गुस्ताखी माफ़ करना । जय पुष्कर राज की ।
अरुण पाराशर- सदस्य- जिला निगरानी कमेटी
राष्ट्रीय झील संरक्षण परियोजना – अजमेर – पुष्कर