ए डी ए की सौगात

arun parashar
arun parashar

आई डी एस एम् टी कालोनी में 30 लाख की लागत से बनेगा सामुदायिक भवन – पुष्कर की ( इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट ऑफ़ स्माल एंड मीडियम टाऊन शिप योजना अंतर्गत) आई डी एस एम् टी कालोनी में वहाँ के वाशिंदो की वर्षों पुरानी मांग  सामुदायिक भवन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुवे था वर्तमान में इस वार्ड से चुन कर आये पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री ओम प्रकाश जी पाराशर के अथक प्रयासों की बदौलत व इनके द्वारा स्थानीय विधायक श्री सुरेश सिंह जी रावत को कालोनी में जन सुविधार्थ सामुदायिक भवन बनाएं जाने के प्रस्ताव देकर सार्थक पहल की उसी का परिणाम हैं कि माननीय विधायक महोदय ने इस कार्य की महती आवश्यकता को प्राथमिकता देकर ए डी ए की बजट मीटिंग में सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु 30 लाख की वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति दिलवा कालोनी को एक बहुत बड़ी सौगात दी हैं । इसका सभी कालोनी वासियों को सामाजिक सांस्कृतिक गति विधियों हेतु कार्य रूप में उपयोग में लेने का पूरा पूरा लाभ मिल सकेगा । ए डी ए जल्दी ही इसका कार्य शुरू करेगी । कालोनी के विकास को प्राथमिकता में रखकर इस कार्य को स्वीकृत कराने का सम्पूर्ण श्रेय श्री ओम प्रकाश जी पाराशर व माननीय एम् एल ए साहब को जाता हैं । इसके लिए हम पुष्कर की जनता आप दोनों का ह्रदय से धन्यवाद व आभार प्रगट करते हैं ।
अंत में सब जन प्रति निधियों को नमन व क्षमा चाहते हुवे यह कहना चाहता हूँ कि यह जानकारी केवल सामान्य नागरिक की हेसियत में शेयर की हैं। सम्पूर्ण श्रेय उन्हीं को जाता हैं जिन्होंने ने इसकी मांग कर स्वीकृति दिलवाई हैं । मेनें तो केवल जागरूक नागरिक की भूमिका निभाई हैं । इस पर भी किसी महानुभाव को दुःख पहुँचा हो गुस्ताखी माफ़ करना । पुष्कर विकास को नमन हैं चाहे जिस किसी की बदौलत ही क्यों न हुवा हो उन सज्जनों को भी नमन । जय पुष्कर राज की ।
अरुण पाराशर

error: Content is protected !!