राजस्थान पुलिस में आज भी ईमानदार अधिकारी जिन्दा हैं

rajesh meenaराजस्थान पुलिस में अजमेर सर्किल उत्तर के उपाधीक्षक पद पर आसीन श्री राजेष मीणा ईमानदारी, कार्यकुषलता और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल हैं। मुझे उनके विषय में जब यह जानकारी हुई कि वह एक बहुत ही ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं तो मुझे बहुत प्रसन्नता हुई और उनके जज़्बे को मैं सलाम करता हूं कि काजल की कोठड़ी में रहकर भी वह बेदाग हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि उनको ईमानदारी का अजीर्ण भी नहीं है इस बात का वह कहीं प्रचार भी नहीं करते, ढोल भी नहीं पीटते कि मैं ईमानदार हूं। आज के समय में जहां पुलिस विभाग में आकाष से लेकर पाताल तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है और यह सब इतने व्यवस्थित तरीके से होता है कि कोई ऐतराज भी नहीं करता, पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अब कोई समाज की से और विभाग की ओर से चर्चा भी नहीं करता जैसे कि उसको सरकारी मान्यता मिली हुई हो, ऐसे में एक युवा अधिकारी जो ईमानदार हो, व्यवहारकुषल हो मैं उसको प्रणाम करता हूं, उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह सदा ईमानदारी की इस दुर्गम राह पर चलें और इसी तरह समाज व देष की सेवा करें, आने वाली युवा पीढ़ी के लिए एक अच्छी मिसाल बनें ताकि ईमानदारी जिन्दा रह सके।
आपका राजेश टण्डन, अजमेर

error: Content is protected !!