स्मार्ट सिटी के तहत हुई अजमेर में स्मार्ट पहल

ajmer smart city17 जुलाई को अजमेर में www.futureajmer.com नाम की वेबसाइट की शुरुआत हुई है। इस वेबसाइट को जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी ने बटन दबाकर लॉन्च किया। वेबसाइट के एम.डी.संजय माहेश्वरी ने बताया कि अजमेर शहर के नागरिक अब कारपेंटर, मिस्त्री, पलम्बर, बेलदार, पेंटर आदि की आवश्यकताएं भी घर बैठे पूरी कर सकते हैं। हमारे कॉल सेंटर पर आपको अपनी जरुरत बतानी है और हम तत्काल आपके घर पर उपस्थित होंगे। इतना ही नहीं स्वादिष्ट भोजन और अन्य सामग्री भी मांग के अनुरूप उपलब्ध करवाई जाएगी। पानी, बिजली के बिल के साथ-साथ रेलवे और रोडवेज के टिकट बुकिंग भी होंगे। शादी या अन्य समारोह में हलवाई डेकोरेटर, फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर आदि की सुविधाएं भी दी जाएगी। इतना ही नहीं शहर के प्रमुख मंदिरों की आरतियों का लाइव प्रसारण भी होगा। 18 जुलाई को अजमेर में होने वाली विनोद अग्रवाल की भजन संयध्या का लाइव प्रसारण भी वेबसाइट पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सब कार्यों के लिए अत्याधुनिक उपकरण जुटाए गए हैं। लॉचिंग समारोह में उपनिदेशक त्रिपाठी ने कहा कि जब अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद हो रही है, तब इस तरह की सेवाएं ऑन लाइन उपलब्ध करवाना एक महत्त्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने माना कि छोटे-मोटे घरेलू कार्यों के लिए आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब लोगों का अब इन परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
(एस.पी. मित्तल)M-09829071511

error: Content is protected !!