ठुमक ठुमक चली जाय ….

aeगौरव पथ पर रोज शाम ये प्यारा नज़ारा मिलता है इन दिनों जब एक बुजुर्ग अपने पोते को pram में सैर कराने निकलते हैं और साथ में होती है उनकी पालतू बतख जो इठलाती हुई ठुमक ठुमक साथ चलती है । हमारे आग्रह पर इन तीनों ने कुछ यूँ पोज़ किया ।
जाने माने इंजीनियर व कलाविद अनिल जैन की फेसबक वाल से साभार

error: Content is protected !!