आर के मार्बल पर आयकर छापे में कुछ नहीं मिला?

IMG-20150923-WA0062ऐसा प्रतीत होता है कि किषनगढ के आर के मार्बल के हितचिंतक भी सक्रिय हो गए हैं। वाट्स ऐप और फेसबुक पर जिस प्रकार की पोस्ट आ रही है, उससे तो यही लगता है। बाकायदा उनके पक्ष में लिखा जा रहा है। एक पत्रकार ने तो आर के मार्बल के पाटनी परिवार के किषनगढ पर किए गए अहसानों को गिनाते हुए छापे को नगण्य मानने का आग्रह किया है। इसी प्रकार एक ने तो यह तक लिखा है कि छापे के बारे में बढा चढा कर लिखने वाले पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही पर विचार हो रहा है। एक सज्जन का लिखना है कि आयकर छापे में कुछ नहीं मिला है। उनकी भाषा आप ही पढ लीजिएः-
आयकर विभाग ने आर. के. मार्बल के
श्री अशोक पाटनी जी को क्लीन चिट दी ।
एक रुपया भी नंबर दो का नही निकला ।
आयकर विभाग अचंभित है ।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा की जीवन में पहली वार ऐसा हुआ की जब हमे असफलता मिली है ।
धन्य है पाटनी परिवार
इसे कहते हैं
श्रेष्ट धर्म – श्रेष्ट कर्म
और गुरुओ का आशीर्वाद ।
जैनम् जयतू शासन

ये तो हुई पाटनी के पक्षधरों की जुबानी, अब अजमेर के वरिष्ठ पत्रकार एस पी मित्तल की रिपोर्ट भी देख लीजिए, सच्चाई जो भी हो सामने आ ही जाएगीः-
आर.के. मार्बल की सामने आई 200 करोड़ की अघोषित आय
40 करोड़ के जेवरात व नकदी मिली
आर.के. मार्बल पर आयकर विभाग की छापामार कार्यवाही 26 सितम्बर को लगातार चौथे दिन भी जारी रही। हालांकि विभाग की ओर से अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जानकार सूत्रों के अनुसार 200 करोड़ की अघोषित आय। इसी प्रकार 20 करोड़ रुपए नकद व 20 करोड़ के जेवरात मिले हैं। यह पहली जानकारी है अघोषित आय और बढ़ सकती है। आयकर विभाग को हाई सिक्योरिटी वाले लॉकर्स मिले हैं। ऐसे लॉकर आर.के. मार्बल के मालिकों की उपस्थिति में ही खोले जाएंगे। आयकर विभाग ने छापामार कार्यवाही को जिस तरह गोपनीय बना रखा है उससे पता चलता है कि बड़ी मात्रा में अघोषित आय उजागर होगी। छापे से पहले ही विभाग ने आर.के. मार्बल की देश-विदेश की सम्पत्तियों की जानकारी एकत्रित कर ली थी। विभाग को पता चला कि आर.के. मार्बल के पास ऐसी सम्पत्तियां भी हैं जिसका विवरण आयकर विभाग को नहीं दिया गया है। पुख्ता जानकारी के बाद ही आयकर विभाग ने आर.के. मार्बल के दफ्तरों को छापामार कार्यवाही की।

error: Content is protected !!