सोशल मीडिया की खबर लाई रंग

IMG-20151018-WA0011घायल मूकप्राणी को मिला इलाज -कल सुबह से करंट से घायल होकर यज्ञ घाट के शिव मंदिर में तडफ रहे काला मुह के बन्दर की खबर सोशील मिडिया में आज सुबह प्रकाशित होने के चंद मिनटों बाद ही एनिमल केयर सोसायटी के अध्यक्ष हेमंत रायता पालिका कर्मी विष्णु और हमारे जागरुक पार्षद महेश पाराशर ने तुरंत घायल बन्दर का इलाज कर मूकप्राणी की जान बचाई। तथा घायल बन्दर को पुष्कर विश्राम स्थली पहुंचाया। इस पुनीत कार्य करने के लिए हमारे तीनो जागरूक भाइयो को बदलता पुष्कर परिवार तहदिल से आभार प्रकट करता हे।

एक तरफ हम लोग कहे रहे हे की गऊ हत्या बंद करो और दूसरी तरफ हम ही इनको तड़फ तड़फ कर मरता देख रहे हे ।और इनको स्लोह पोइजन खिलाकर बड़ा अपराध कर रहे हे क्या हम भी दोषी नही हे।।
अनिल पाराशर

error: Content is protected !!