उम्मीदों के लगे पंख, खेल मैदान का सपना होगा पूरा

pushkar 21मेरा पुष्कर लगातार आगे बढ़ रहा है ।हर तरफ विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है लेकिन एक कमी है जो हर पल खलती रही ।आजादी के बाद से कभी भी पुष्कर के खेल प्रेमियों की भावनाओ को समजने की कोउसिश तक नहीं हुई ।कभी किसी ने खेल मैदान की आवश्यकता को महसूस ही नहीं किया ।इस दौरान कई सांसद,विधायक आये लेकिन किसी ने भी इस तरफ धयान ही नहीं दिया ,इतना ही नहीं कई बार कसबे की सता भी बदली लेकिन खेल प्रेमियों की पुकार को किसी ने नहीं समजा ।खेल मैदान के अभाव में पुष्कर का युवा दिशाहीन होकर गलत रास्तो पर चलने लगा लेकिन किसी ने परवाह नहीं की ।पूर्व सरकार की विदाई के समय एक बार तो एस्सा लगा मानों खेल प्रेमियों की भगवान ने सुन ली ।तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायक नसीम ने जब खेल मैदान से पर्दा उठाया तो खेल प्रेमियों के सपने चकनाचूर हो गए ।जिस जगह खेल मैदान आवटित किया गया था वहा सबसे पहले डंडा वन विभाग का चला आपति दर्ज हुई ।फिर कैचमेंट एरिया का हवाला देते हुए सिचाई विभाग की आपति ।खेल मैदान के साथ चल रहे खिलवाड़ का असली खुलासा तो जब हुआ जब पता चला की ज़मीन खेल मैदान के लिए क्षेत्रफल की दृष्टी से ही सही नहीं है ।निजी जमीनों के विकल्प भी समय के साथ समाप्त होते रहे ।जब पुष्कर नगर पालिका में इस बार भा ज पा को ऐतिहासिक जनादेश मिला तो एक बार फिर खेल प्रेमियों की उम्मीदे जग उठी ।जागरूक पार्षद महेश पाराशर ने नए सिरे से खेल मैदान की मुहीम को तेज किया तो पलिकाधय्क्ष कमल पाठक ने भी एक साल में युवाओ को खेल मैदान का सपना पूरा करने का भरोसा दिलाया ।वादे के अनुरूप ही खेल मैदान के लिए उपयुक्त जमीन तलाश करने की कवायद शुरू हो गई ।पार्षद महेश पाराशर ने खेल प्रेमियों के साथ मिलकर आख़िरकार जमीन की तलाश के काम को पूरा किया ।राजस्व विभाग ,पालिका के अधिकारियो और जन्प्रतिनिध्य्यो ने कई विकल्प मौके पर जाकर देखे और आख़िरकार तलाश पूरी हुई ।अब आवश्यकता इस बात की थी की जल्द से जल्द इसे क़ानूनी अमलीजामा पहनाया जाए ।आज पालिका बोर्ड की साधारण सभा ने पूर्व में आवंटित खेल मैदान की ज़मीन को निरस्त कर नयी जमीन खेल मैदान के लिए आवंटित की तो एक बार फिर खेल प्रेमियों को सपना पूरा होता दिखाई दे रहा है लेकिन अब इस मामले में पुष्कर के हर खेल प्रेमी को अपनी भागीदारी निभानी होगी ।पालिका ने खेल मैदान की जमीन आवंटित तो कर दी लेकिन खेल मैदान बनाने के लिए सभी खेल प्रेमियों को एक जुट होकर सामने आने वाली सभी बाधाओ को दूर करना होगा क्योकि ।पालिकाध्यक्ष कमल पाठक सहित सभी जनप्रतिनिधी यो का बारम्बार आभार
खेल प्रेमी
सीताराम पाराशर

error: Content is protected !!