घर घर में हो रही सफाई और कचरा / अनुपयोगी सामान को निकालने का असर सड़कों पे दिखाई देने लगा है । इनमे से काफी सामान कपडा बर्तन किताबे आदि किसी ज़रूरतमंद को दिए जा सकते हैं या फिर किसी कबाड़ी या कचरा बीनने वाले को दिए जा सकते हैं ताकि इनका recycle और reuse हो सके । फिलहाल तो सड़क पर पसरा और फैला यह त्योहारी माहौल ठोस कचरा प्रबंधन की चुनौती बना हुआ है । कचरा सड़कों पर डाल कर अब ये उत्साही लोग पटाखों के धमाकों धुंए और जहरीले कचरे की क्या तैयारी कर रहे हैं ये तो जल्दी ही सामने आने वाला है ।
दीवाली की शुभकामनाएं ।
इंजीनियर अनिल जैन की फेसबुक वाल से साभार
