अब मुख्य सचिव करेंगे जांच।
गत 31 अक्टूबर को हुई आरएएस-प्री 2013 की परीक्षा में हुई बदइंतजामी का मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। मेरा ब्लॉग पढऩे वालों को याद होगा कि 31 अक्टूबर को ही ‘इस तरह परीक्षा करवाने पर शर्म आनी चाहिए राजस्थान लोक सेवा आयोग कोÓ शीर्षक से ब्लॉक पोस्ट किया गया था। इस ब्लॉग में बताया था कि परीक्षा के दौरान किस प्रकार अभ्यर्थियों खासकर महिला अभ्यर्थियों को परेशानी हुई। अगले दिन प्रदेश के दैनिक समाचार पत्रों में भी इस आशय की खबरें प्रकाशित हुई। मेरे ब्लॉग को लेकर मैंने एक शिकायत पीएम नरेन्द्र मोदी को की। इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय से मुझे एक पत्र प्राप्त हुआ है। पत्र संख्या PMOPG/D/2015/026955 दिनांक 12.11.015 के माध्यम से मुझे सूचित किया गया है कि शिकायत को प्रधानमंत्री कार्यालय में दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही के लिए राजस्थान के मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं। देखना है कि मुख्य सचिव की जांच में राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के.पंवार क्या जवाब देते हैं।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511
