वेटर से नशे की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया मोर्गन

राजस्थान , हिमाचल , दिल्ली , मुम्बई सहित बॉलीवुड के सितारों तक फैलाया नशे का कारोबार

राकेश भट्ट
राकेश भट्ट
बीते शनिवार को जयपुर पुलिस द्वारा 50 लाख रुपयो की कोकीन के साथ पकड़े गए पुष्कर के कुलदीप शर्मा और उसके साथियो से पुलिस को जो जानकारियां मिल रही है उसके अनुसार बीते 20 सालो से पुष्कर में रहने वाला मोर्गन मादक पदार्थो के एक बड़े सौदागर के रूप में उभरकर सामने आया है ।

मोर्गन आज से लगभग 20 सालो पूर्व पुष्कर में आया । तब उसने एक होटल में वेटर का काम शुरू किया था जिसके जिम्मे आने वालो ग्राहकों को चाय नाश्ता देने के साथ साथ होटल में झाड़ू पौंछा तक करना था । बचपन से ही कुछ अलग काम करने और जल्द से जल्द पैसा वाला बन जाने की ख्वाहिश ने मोर्गन को नशे की ऐसी काली दुनिया की और धकेल दिया जिसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।

पुष्कर में आने वाले विदेशी सैलानियो को मुँह मांगे दामो में चरस , गांजा , स्मैक , कोकीन , एसिड पेपर और एक्सटसी जैसे और भी बेहद खतरनाक नशीले पदार्थो को बेचकर रातो रात लाखो रुपये कमाने का जूनून मोर्गन के सर पर कुछ इस तरह सवार हुआ की वह देखते ही देखते कुछ ही सालो में इस काली दुनिया का बेताज बादशाह बन गया । उसने ना सिर्फ पुष्कर में कई जगह काम करना शुरू कर दिया बल्कि राजस्थान के बूंदी सहित हिमाचल और अन्य जगह पर भी रेस्टॉरेन्ट शुरू कर दिए ।

सूत्रो की माने तो आज मोर्गन नशे की इस काली दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुका है । उसके संपर्क ना सिर्फ राजस्थान , हिमाचल , दिल्ली और मुम्बई तक हो चुके है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उसने कई जगह अपनी पहुँच बना ली है । जयपुर में पकड़ी कई कोकीन भी श्रीलंका के रास्ते भारत में आई और पुष्कर से जयपुर में बैठे किसी फ़्रांसिसी सैलानी तक पहुंचनी थी । यह घटना भी इस बात को साबित करने के लिए काफी है की मोर्गन की पहुँच में विदेशी तस्कर भी बड़ी तादात में हो चुके है ।

सबसे चौकाने वाली बात यह है कि मोर्गन का नशे का काला कारोबार बॉलीवुड में भी अच्छी खासी पैठ बना चूका है । आज ड्रग्स के कई एडिक्ट हो चुके फ़िल्मी सितारे और टेलीविजन की दुनिया के लोग मोर्गन के अच्छे संपर्क में है जिनकी मांग के अनुरूप उन्हें हर तरह का नशा उपलब्ध करवा दिया जाता है । वेटर से नशे की दुनिया का बड़ा नाम बनने के सफ़र में मोर्गन ने जहाँ जमकर करोड़ों रुपया कमाया वही दूसरी और उसने पुष्कर सहित अन्य स्थानों पर कई नव युवको को भी नशे की लत लगाकर इस काली दुनिया में धकेल कर उनकी जिंदगियां बर्बाद कर दी ।

फिलहाल कोकीन तस्करी किये जाने का खुलासा होने के बाद जहाँ मोर्गन सहित अन्य लोग पुष्कर से फरार हो चुके है वही जयपुर पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है । जयपुर पुलिस के आला अधिकारियो की माने तो मोर्गन और उसके साथियो के पकड़ में आने के बाद पुष्कर सहित अन्य जगहों के उन सभी बड़े सौदागरों का खुलासा होने की संभावना है , जो अभी तक सफेदपोश बनकर आजादी के साथ घूम रहे है ।

राकेश भट्ट
प्रधान संपादक
पॉवर ऑफ़ नेशन

error: Content is protected !!