डा श्रीगोपाल बाहेतीवाह मोदीजी वाह क्या बजट दिया कमाल का,खजाना तो सरकार ने पेट्रोल की कीमतों से ही भर लिया फिर भी आम आदमी का कोई ध्यान नही।महंगाई को रोकने के बजाय बढ़ाने के प्रावधान, कोई नए रोजगार या सरकारी भर्ती की कोई घोषणा या व्यवस्था नही,किसान के लिए जितना हल्ला उसके मुकाबले ऊंट के मुंह में जीरा,महिला सुरक्षा व सामाजिक सरोकारों का कतई उपेक्षा,न उद्योग,न कृषि और न ही ग्रामीण विकास के लिए कोई स्पष्ट road map.
लगता है हताश निराश दिशाहीन सरकार ने पूरी तरह दिशाहीन,विकास को अवरुद्ध करने तथा महंगाई को बढ़ाने वाला बजट है।
कहती कुछ है, करती कुछ है, पूरी मोदी गोरमेंट है।
नियम धर्म की पक्की है, गीता रोज पढ़ा करती है।
वासांसि जीर्णानि यथा विहाय
जैसे मानव कपड़े बदले और आत्मा तन को बदले।
उसी तरहा से हर हप्ते वो वादा अपना बदल देती है। डॉ श्रीगोपाल बाहेती,पूर्व विधायक पुष्कर