अजमेर को नही मिला कोई खास तोहफा

प्रताप यादव
प्रताप यादव
बजट का पिटारा खुलने के साथ जिले की उम्मीदें टूटती रही व अजमेरवासी सरकार व अपने सांसद-विधायकों को कोसते रहे >

*अजमेर और पुष्कर के बीच सुरंग के लिए बजट की आस भी पूरी नहीं हुई।जबकी28/12/2015 को पुष्कर में हूई RSPM,देवस्थान विभाग कि बैठक में इसके पक्ष में प्रस्ताव पारित हुआ था l

* ि्वश्वस्तरीय भरने वाले ख्वाजा साहब के उर्स को ध्यान में रखते हुए दरगाह श्रेत्र के लिए कोई घौषणा नही हुई l

* अजमेर में फ्लाईओवर और ऐलिवेटेड रोड की योजना की कोई घोषणा नहीं ,जबकी पुरे शहर में कभी भी- कहीं भी यातायात जाम हो जाता है l
* अजमेर जिले को पेयजल समस्या से निबटने के लिए चंबल और इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जोडऩे की घोषणा भी नहीं की गई।
* अजमेर जिले में नये मेडीकल कॉलेज खोलने की जगह पुराने में ही मात्र सौ सीट बढाई l

* जिले के 8विधायक( 2 मंत्री,एक संसदीय सचिव)एक केन्द्रीय मंत्री व एक राज्यसभा सांसद मिलकर नही करवा पाये पुरी आस

* पेयजल की किल्लत को दुर करने के लिए अजमेर को चंबल और इंदिरा गांधी नहर से जोडऩे पुरानी मांग पर मौन साधा l

* अजमेर जिले में नये मेडीकल कॉलेज की जगह पुराने में ही मात्र सौ सीट बढाई

जिले के 8विधायक( 2 मंत्री,एक संसदीय सचिव)एक केन्द्रीय मंत्री व एक राज्यसभा सांसद मिलकर नही करवा पाये कोई बडी घौषणा
** भाजपा याने जिस पर भरोसा नही किया जा
सके l
**प्रताप यादव,
उपाध्यक्ष,
अजमेर शहर जिला कांग्रेस

error: Content is protected !!