यूनाइटेड अजमेर की पहल पर बनेगा स्वस्थ अजमेर

kirti pathak
kirti pathak
अंतर्राष्ट्रीय नगरी अजमेर में नागरिकों को जागरूक करने और विकास के जरूरी काम करने को लेकर पहले भी प्रयास होते रहे हंै। कुछ प्रयास सफल हुए और कुछ विफल। स्मार्ट सिटी के अभियान की जिस प्रकार हवा निकली, उससे अजमेर का आम नागरिक निराश और हताश है। राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों का झूठ ही सामने आया। ऐसे निराशा भरे माहौल में यूनाइटेड अजमेर के माध्यम से अजमेर को स्वस्थ बनाने की पहल की गई है। इस बार पहल की शुरूआत अजमेर की जुझारू नेत्री कीर्ति पाठक ने की है। कीर्ति ने उन सभी लोगों से सम्पर्क साधा है जो अजमेर को लेकर चिन्तित रहते हैं। भले ही पूर्व के अभियानों को सफलता न मिली हो लेकिन हमें उस हर अभियान का स्वागत करना चाहिए जो अजमेर को विकासोन्मुखी बनाने के लिए शुरू होता है। कीर्ति का प्रयास है कि सबसे पहले अजमेर को स्वस्थ बनाया जाए। यदि लोग स्वस्थ होंगे तो फिर अजमेर भी स्मार्ट बन जाएगा। नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने कीर्ति के अभियान का समर्थन किया है और इसलिए आगामी छह माह तक सुभाष बाग को नि:शुल्क उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। कीर्ति का कहना है कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक योग, ध्यान, एरोबिक्स, जुम्बा डांस, बोम्मा प्रवचन आदि के माध्यम से शारीरिक, मानसिक, बोद्धिक, आध्यात्मिक और आत्मिक स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य अजमेर के प्रति आकर्षित करने के लिए पुराने परम्परागत सतोलिया, कबड्डी, लट्टू, कंचे जैसे खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। इस इवेन्ट का उद्देश्य अजमेरवासियों को जोड़कर एक परिवार की भावना का बीजारोपण करना है।
एस.पी. मित्तल) (17-03-2016)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511

error: Content is protected !!