अजमेर दक्षिण से अब वंदना नोगिया लड़ेंगी

vandana nogiyaजानकारी मिली है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा मौजूदा महिला व बाल कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल की बजाय वर्तमान जिला प्रमुख वंदना नोगिया को चुनाव लड़वाएगी। इसकी नींव उन्हें जिला प्रमुख बनाने के साथ ही पड़ गई थी। असल में अनिता के धुर विरोधी शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने विरोध के बाद भी वंदना को जिला प्रमुख इसीलिए बनवाया, ताकि उन्हें विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा सके। वे अनुसूचित जाति के साथ साथ महिला कोटे को भी पूरा करती हैं। बाद में जब नगर निगम चुनाव के दौरान श्रीमती भदेल अच्छा परफोरमेंस नहीं दे पाईं, तो यह मान लिया गया कि अगले चुनाव में वे कारगर प्रत्याशी साबित नहीं हो पाएंगी। यह माना जा रहा है कि
इसी के साथ टिकट निर्धारण में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने वंदना पर दाव खेलने का मानस बनाया है।
अप्रैल फूल

error: Content is protected !!