फिल्म पक्की हिरोगिरी की शूटिंग की चर्चा पुरे ब्यावर में

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी
ब्यावर में आम जनता ने ब्यावर में चल रही फिल्म की शूटिंग में बढ़ चढ़ के दिखाई रूचि ।
फिल्म पक्की हिरोगिरी की शहर के अलग अलग मोहल्ले और अलग अलग स्थानों पे होने वाली शूटिंग के दोरान एक विशेष बात देखने में आई की ब्यावर की जनता ने फ़िल्मी कलाकारो का बहुत सम्मान किया जिससे वो अभिभूत हो गए और उन्होंने कहां की ब्यावर की जनता का प्यार हमें जीवन भर याद रहेगा ।
थ्री ब्रदर्स के बेनर तले बनने वाली इस फिल्म को ब्यावर में बहुत सराहा जा रहा हे इस फिल्म की कहानी में भगवान् और इंसान के संवाद और इंसान को अपने कर्मो के आधार पे स्वर्ग और नर्क का फेसला होगा । इस फिल्म में मुख्य अभिनेता राजस्थानी फिल्मो के सुपर स्टार अरविन्द वाघेला ने भगवान् को चुनोतिदेते हुए कहा की आप कुछ दिन इंसान के रूप में धरती पे अपना जीवन जी के देखे । राखी सपेरा मुख्य नायिका का किरदार निभा रही हे ।
सुनीत कुमावत के निर्देशन में फिल्म का बहुत ही सुन्दर निर्माण किया जा रहा हे ।

ब्यावर के लिए ख़ास :- इस फिल्म में ब्यावर के अनगिनत कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं को मोका दिया गया हे जो की ब्यावर वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात हे । ब्यावर के जिन कलाकारों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था की जीवन में हम कभी फिल्म में काम करेंगे अरविन्द कुमार वाघेला ने उन सभी को इस फिल्म में मोका देकर ब्यावर का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया । ब्यावर के जिन कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया उनके और उनके परिवार में सभी के चेहरे ख़ुशी से चमक रहे हे ।

इस फिल्म में अन्य कलाकार :- इस फिल्म में अन्य कई प्रमुख कलाकारों सहित ब्यावर के कई कलाकारों ने हिस्सा लिया जिसमे अली खान, दिनेश कोशिक, राजा हसन, VIP, सुरेन्द्र पाल,मधु आचार्य, हीरल जैन, अभिनेता और संगीतकार रवि जैन और ब्यावर के मुख्य रूप से राजस्थानी अभिनेत्री टुडे हवामहल की सम्पादक उषा जैन ब्यावर, ज्योतिष दिलीप नाहटा, नटवर पाराशर, निखिल जैन और उनके पुत्र आधिश जैन, जय सिंह राजपुरोहित, अंकुर उपाध्याय, शिवा राणा, रवि लाम्बा, अशोक सेन (PLV), अनिरुद्ध मंगल, भारत रोशन, अरविन्द सोलिवाल, पवन मंडोरा, BDN एडमिन हेमेन्द्र सोनी, लोकेश परिहार, अन्य और कलाकारों में मधु आचार्य संगीता सिंह, ममता वर्मा, रणजीत जाखोड़ा, हितेश कुमार, जैस्मिन कुमार, लालजी चौधरी, श्याम सुन्दर शर्मा, केजर, बी के सागर, हिम्मत सिंह राव, आर्यन राज, सचिन शर्मा, माहि दाधीच, विप्रा मेहता आदि कई कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया ।

मिनी बोलीवुड हब :- अरविन्द कुमार वाघेला ने ब्यावर को मोनी बोलीवुड हब के रूप में विकसित करने का जो सपना देखा था आज वो सपना सच होता नजर आ रहा हे । उनकी जिद थी की में ब्यावर को फिल्म सिटी बनाउंगा और उसके लिए लगातार पिछले कई वर्षो से प्रयास किये और बड़े बेनर की फिल्मो को शूटिंग के लिए ब्यावर का रास्ता दिखाया । जिसमे बोलीवुड की फेमस फिल्म जो की राजस्थान की ANM भंवरी देवी के जीवन पर आधारित फिल्म डर्टी पोलिटिक्स प्रमुख हे जिसमे कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपनी भूमिका निभाई । इसके आलावा अरविन्द भाई ने खुद भी अपनी सभी फिल्मो की शूटिंग में मुख्य रूप से ब्यावर को ही प्रमुखता से चुनते हे ।
हेमेन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर

error: Content is protected !!