जल संकट से जूझ रहे राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए बनाये अस्थाई हेलीपेड के लिए पुष्कर में जमकर बहाया गया पीने का शुद्ध पानी ।
पुष्कर में पिछले तीन दिनों के दौरान लगभग 6 लाख लीटर पानी की हुई बर्बादी •••
करोड़ों लोग पानी के अभाव में मुश्किल से गुजर बसर कर रहे है लेकिन वही दूसरी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में बनाये गए अस्थाई हेलीपेड पर पिछले तीन से की जा रही तैयारियों में लाखो लीटर पीने का शुद्ध पानी व्यर्थ ही बहा दिया गया ।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में पलक पावड़े बिछाकर अस्थाई हेलीपेड बनाया गया । हेलीकॉप्टर उतरने के दौरान मिटटी ना उड़े उसके लिए प्रशासन ने पिछले तीन दिनों से टेंकरों के जरिये लाखो लीटर पीने का शुद्ध पानी भी जमकर बहाया •••
सावित्री माता मंदिर पर जाने के लिए बनाये गए रोपवे का लोकार्पण करने आज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पुष्कर पहुंची । पुष्कर यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए प्रशासन ने स्थाई हेलीपेड होने के बावजूद लोकार्पण समारोह के नजदीक एक अस्थाई हेलीपेड और बनवा दिया । इसकी तैयारियों में ना सिर्फ आम जनता के लाखो रुपये पानी की तरह बहा दिए गए बल्कि पैसो से भी अनमोल माने जाने वाले लाखो लीटर पीने के शुद्ध पानी को भी यूँ ही बहा दिया गया । पिछले तीन दिनों के दौरान हर रोज लगभग 40 पानी के टेंकर इस हेलीपेड में बहा दिए गए । एक टेंकर में 5000 लीटर पानी आता है । इस हिसाब से लगभग 6 लाख लीटर से ज्यादा पानी मुख्यमंत्री की मिजाज पुर्सी में बर्बाद कर दिया गया ।
एक तरफ तो मुख्यमंत्री राजे और उनकी सरकार राजस्थान में पानी से तरसते लोगो को जल स्वावलंबन से जीने का तरिका सिखाने में करोड़ों रुपयो का खर्चा कर रही है । वही दूसरी और उसी सरकार के अधिकारी मुख्यमंत्री की आवभगत में लाखो लीटर पानी बर्बाद कर रहे है । हालात यह है कि राज्य के लाखो गावँ भीषण जल संकट से जूझ रहे है ।
मीडिया ने जब इस मामले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और अजमेर के प्रशासनिक अधिकारियो से बात करनी चाही तो उन्होंने बोलने से ही इनकार कर दिया ।
पानी की कमी के चलते ही अभी हाल ही में राजस्थान में होने वाले आईपीएल मैच भी अन्य राज्यो में स्थानांतरित किये जा चुके है । यहाँ तक की राजस्थान हाइकॉर्ट ने भी सरकार को प्रत्येक गावँ और कसबे में पानी पहुंचाने के सख्त निर्देश भी दिए है ।
लेकिन शायद माननीय हाइकॉर्ट के आदेशो का असर हमारे जिले के अधिकारियो और नेताओ पर नही होता है । इसीलिए तो आम जनता की परेशानियो की अनदेखी कर केवल अपनी कुर्सी बचाने के लिए आम जनता के हक़ का पानी बर्बाद कर दिया गया और किसी के चेहरे पर शिकन तक दिखाई नहीं दी ।
राकेश भट्ट
प्रधान संपादक
पॉवर ऑफ़ नेशन
powerofnation.news@gmail.com