कैसा शहर चाहिए ?

ajmer city of hopesअजमेर का नाम स्मार्ट शहरों की सूची में नहीं है.
पर क्या सूची में नाम आ जाने से हमें खुशी मिलेगी???
चाहे अजमेर शहर का नाम स्मार्ट शहरों में हो या ना हो, पर वास्तव में मै एक ऐसे अजमेर शहर की कल्पना करता हूँ, जिसमें ऐसे समाधानों (Solutions) का उपयोग हो जो एक आम आदमी के जीवन को गुणवत्ता जीवन (Quality life) में बदलने के लिए एक स्वच्छ और टिकाऊ पर्यावरण (Clean and sustainable environment) प्रदान करे, जिसमें पानी और बिजली की समुचित आपूर्ति हो, कुशल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली हो, उचित स्वच्छता और कुशल अपशिष्ट प्रबंधन (Waste management) हो, मज़बूत आईटी कनेक्टिविटी, ई-गवर्नेंस और शहर के प्रशासन में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो. एक ऐसा शहर बने जिसमें तीन महत्वपूर्ण सुविधाएँ हों – (1) नेटवर्क संसाधनों (infrastructures) का उपयोग आर्थिक और राजनीतिक क्षमता में सुधार के साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और शहरी विकास के लिए हो. (2) व्यापार में विकास (Development in business) हो. (3) पारिस्थितिक और पर्यावरण संतुलन (Ecological and environmental balance) हो.
*मेरे शहर का उद्देश्य* (Objectives) निम्न होना चाहिए – (1) स्वच्छ और टिकाऊ पर्यावरण (Clean and sustainable environment), (2) बुनियादी ढांचे का विकास (Development of basic infrastructure) – जिसमें अच्छी और कम खर्चीली चिकित्सा और शिक्षा सुविधाएँ भी हों, और साथ ही व्यवस्थित आवासीय क्षेत्र और सुनियोजित बाज़ार हों, (3) समाधानों के लिए अनुप्रयोगों का उपयोग (Use of applications for solutions) हो, (4) लोगों के लिए गुणवत्ता जीवन (Quality life for people) हो, (5) एक ऐसा गणराज्य मॉडल (Republic model) जिसमें शहर के प्रशासन में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो.
शुभकामनाओं सहित,
केशव राम सिंघल

error: Content is protected !!