भूमिगत केबल बिछाने में जमकर बरती जा रही है लापरवाही ••

◆ *तेज बारिश के दिनों में उठाना पड़ सकता है लापरवाही का खामियाजा •••*

◆ *22 करोड़ की योजना के बावजूद कभी भी आफत में पड़ सकती है आम लोगो की जान •••*

राकेश भट्ट
राकेश भट्ट
स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर और धार्मिक नगरी पुष्कर में बीते कुछ समय से भूमिगत केबल बिछाकर शहर को तारो के जंजाल से मुक्त करने का काम चल रहा है । राज्य सरकार ने इसके लिए करोड़ों रुपयो का बजट भी स्वीकृत किया है । लेकिन अजमेर और पुष्कर दोनों जगह चल रही इस योजना के अंतर्गत काम की गुणवत्ता में रात दिन का अंतर नजर आ रहा है ।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की राज्य सरकार द्वारा निजी कंपनी दिए गए ठेके के तहत अजमेर के विभिन्न इलाको में सैकड़ों स्थानों पर जमीन में पहले पाईप लाइन बिछाकर फिर उसमे बिजली के तार डाले जा रहे है । इसके अलावा हर घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए जो कनेक्शन दिए जा रहे है उनमे भी ओरबिड केबल काम में ली जा रही है जो बेहद सुरक्षित और मजबूत मानी जाती है ।

लेकिन पुष्कर में डाली जा रही भूमिगत केबल की स्थिति अजमेर से काफी अलग है । सरकार द्वारा 22 करोड़ रुपयो की भारी भरकम राशि स्वीकृत करने के बाद भी यहाँ पर वैसा गुणवत्ता का काम नहीं किया जा रहा है जैसा अजमेर में हो रहा है । यहाँ पर पहले फेज के तहत मुख्य बाजार और उससे जुड़े गली मोहल्लों में भूमिगत केबल बिछाई जा चुकी है । लेकिन लापरवाही की हद देखिये पूरे पुष्कर में केबल की सुरक्षा के लिए एक जगह पर भी जमीन में पाइप नहीं बिछाये गए है ।

पहले फेज में 5 करोड़ रुपयो से ज्यादा का काम पूरा किया जा चूका है । लेकिन जिस क्वालिटी का काम होना चाहिए था वैसा नहीं हो पा रहा है । घरेलू और व्यावसायिक कनेक्शन के लिए बिछाई गई केबल के तार भी बेतरतीब तरीके से बिछाये जा रहे है । कनेक्शन के लिए लगाए गए बॉक्स में भी तार सफाई से नहीं लगाए गए । जिसके कारण उनमे आये दिन गाय और आवारा पशु उलझ रहे है ।

इस योजना को अंजाम देने में किस तरह से लापरवाही बरती जा रही है इसका खुलासा अभी हाल ही में हुई मामूली बरसात में ही उजागर हो गया जब सूर्य धर्मशाला चौक की दुकानों में करंट दौड़ने लगा । घबराये दुकानदारो ने बाहर भागकर अपने आपको बचाया । इसी बात से ही आप अंदाजा लगा सकते है की जब मामूली बरसात से यह हाल हो रहे है तो जब मानसून अपने चरम पर होगा और पुष्कर की कई निचली बस्तियों सहित वराह घाट , पुराने रंग जी मंदिर , मिश्रो के मोहल्ले और गुरुद्वारे के बाहर जब पानी भर जाएगा तब जमीन में डूबे बिजली के यह तार कितनी बड़ी तबाही मचाएंगे आप सोच भी नहीं सकते ।

इसीलिए अभी भी वक्त है । यहाँ के जिम्मेदार राजनेता और बिजली बोर्ड के अधिकारियो के साथ साथ निजी कंपनी के ठेकेदार बरती जा रही लापरवाही को दूर कर आम जनता की जिंदगियो को सुरक्षित करने के लिए आगे आये । वर्ना वो दिन दूर नहीं जब कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित होकर निर्दोष लोगो की जान से खिलवाड़ कर सकता है । यह आम लोगो की भी जिम्मेदारी है की ऐसी लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ आवाज उठाये और अपनी खुद की सुरक्षा के लिए आगे आये । ताकि आने वाले समय में आम जनता को किसी हादसे का शिकार होने से बचाया जा सके ।

राकेश भट्ट
प्रधान संपादक
पॉवर ऑफ़ नेशन
powerofnation.news@gmail.com

error: Content is protected !!