-अरुण पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता- अरुण पाराशरनाथद्वारा नगर पालिका बोर्ड ने यात्री कर और वाहन कर समाप्त कर ऐतिहासिक सन्देश एवम् सभी तीर्थो के लिए एक प्रेरणा प्रस्तुत की है ।काश , नाथद्वारा बोर्ड से प्रेरणा ले , हमारी पुष्कर नगर पालिका भी ऐसी आदर्श पहल काअनुकरण कर ,सनातन हिन्दू तीर्थ पुष्कर राज में हिन्दू तीर्थ यात्रियों से लिए जा रहे यात्री कर और वाहन कर से सदैव के लिए इस जजिया कर से मुक्ति प्रदान करने की ,आवश्यक बोर्ड बैठक बुलाकर घोषणा करेगी। नाथद्वारा नगर पालिका ने इस कर से प्राप्त हो रही 67 लाख की आय को ठुकरा कर, जजिया कर से मुक्ति दे , 100 करोड़ हिन्दुओ का सम्मान कर , नाथद्वारा धाम का गौरव बढ़ाया है , इसके लिए हम सभी हिन्दू जनों को साधु वाद देना चाहिए । हमे भी यात्री व् पार्किंग शुल्क से हो रही नाम मात्र की आय (60 लाख ) के लोभ को छोड़ कर , पुष्कर तीर्थ के लिए राज्य एवम् केंद्र सरकार से मिल रहे करोड़ो के बजट से विकास को आगे बढ़ाना चाहिए न कि यात्री कर की मामूली राशि के भरोसे ,जो मात्र ऊँट के मुँह में जीरा है । ये राशि तो इतनी भी नही है की , इसे वसूलने के लिए लगाये कर्मचारियों का वेतन भी चुकाया जा सके , फिर हमारी नगर पालिका इस धार्मिक तीर्थ में ऐसे कर को किसकी शोभा और सत्कार में लागू रखना चाहेगी ,
हमे विश्वास है इस पावन तीर्थ नगरी के महान गौरव को और अधिक गरिमामय बनाये रखने का संकल्प लेकर हमारे गणमान्य पार्षद अति शीघ्र पालिका बोर्ड की आवश्यक मीटिंग बुला , सर्व सम्मति से निर्णय पारित कर , नाथद्वारा की भाँति सुखद पहल कर , पुष्कर तीर्थ और करोड़ो हिंदुओं के सम्मान में इस जजिया कर को समाप्त कर इतिहास रचने में पीछे नही रहेगी । यह पुनीत कार्य जितना शीघ्रता से किया जाय ,उतना ही अच्छा होगा । हमे पूर्ण यक़ीन है कि जागरुक पार्षद गण ,अति शीघ्र सकारात्मक ऊर्जा के साथ सार्थक पहल कर इस पुनित कार्य को गति प्रदान कर , पुण्य कार्य को कर इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवाने में कत्तई चूक नही करेंगे , इतिहास रचकर रहेंगे । जय पुष्कर राज की।