संत सुधासागर जी माहराज व महासती जयमालाजी म.सा. के दर्शन व आशीर्वाद लेने ब्यावर पहुचने पर राजस्थान सरकार के गृह मंत्री गुलाबचन्द जी कटारिया सा. का स्वागत करते हुऐ पूर्व विधायक देवी शंकर भूतड़ा । कार्यकर्ताओ के हितेषी एवं लोकप्रिय और हमेशा सुख दुःख में काम आने वाले पूर्व विधायक भाईसाहब देवीशंकर जी भूतड़ा । गृह मंत्री की इस ब्यावर यात्रा के दौरान गृहमंत्री और भूतड़ा जी की नजदीकियां और कान फूसि काफी चर्चित रही राजनिति के गलियारे में इसे बहुत ही महत्वपूर्ण मुलाक़ात समझा जा रहा हे । ऐसा लगता हे की इस मुलाक़ात से वर्तमान में सत्ता और संगठनो के पदों पे काबिज धुरंधरों के सीने पे सांप लौटने लगे हे । नाराज कार्यक्रताओ ने गृहमंत्री के सामने जमकर अपनी *”मन की बात”* कही जिसे गृहमंत्री ने बड़े ही गोर से सूना और कहा की मेंने ब्यावर और देहात के सभी हालात पे नजर बना रखी हे, में भी एक कार्यकर्ता हु और कार्यकर्ता के मान सम्मान की रक्षा करना मेरा पहला कर्तव्य हे । कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती हे इसको नाराज करना राजनेताओ के भविष्य पे बुरा प्रभाव डाल सकती हे ।
*हेमेन्द्र सोनी @ BDN ब्यावर*