केवल पाँच दिन में पूरा मौहल्ला बदल गया

z11z12वर्षों से अजमेर के आनंद नगर में जाने से पहले गंदगी में से होकर जाना पड़ता था जहाँ सदैव कचरा फैला रहता था और बेचारी गाय माता गंदगी और प्लास्टिक खाने पर मजबूर थी परंतु केवल दस दिनों में आनंद नगर का रूप सदा के लिए बदल गया और अब वहां आपको कभी भी गंदगी नहीं मिलेगी और ना ही गाय प्लस्टिक खायेगी क्योंकि अब गाय को प्लस्टिक / पॉलिथीन या गंदगी खाने के लिए नहीं मिलेगी
ये चमत्कार नहीं हुआ है केवल हमने व्यवस्था दी और क्षेत्रवासियों ने पहले दिन से व्यवस्था स्वीकार की ना प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाया और ना ही पेनल्टी लगाई और परिवर्तन भी हो गया
परिवर्तन धीरे धीरे नहीं अपितु तुरंत हो गया केवल पाँच दिन में पूरा मौहल्ला बदल गया इसलिए एक बार पुनः सिद्ध हुआ की हमें सफाई अभियान की नही अपितु सफाई की उचित व्यवस्था की आवश्यकता है
अजमेर शहर के कलेक्टर, महापौर एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री ने कचरा पात्र का लोकार्पण किया

Anil Tripathi

error: Content is protected !!