*अधिकारियो के मनमाने फैसले से आमजन में भारी आक्रोश*
*मुख्यमंत्री राजे के आगमन से पूर्व महाराणा प्रताप स्मारक के निर्माण के समय भी पुष्कर घाटी के मुख्य मार्ग को करीब 20 दिन बंद रखा गया था।*
*आखिर क्यों???????*
*क्या मार्ग बन्द किये बगैर सकड़ का नवीनीकरण सम्भव नहीं है।*
आखिर क्यों अब तक 21 वी सदी के इस आधुनिक युग में भी पुराने तरीको से सड़क निर्माण के लिए पुष्कर अजमेर मुख्य मार्ग को बंद करना कहा तक जायज है। ऐसा भी नहीं है कि सड़के कोई बहुत अच्छी गुणवत्ता की बनायीं जायेगी। *पिछले 50 सालों में सड़क नवीनीकरण के नाम पर कभी भी मुख्य मार्ग को बंद नही किया गया। तो क्या इस बार क्यों बार बार जनता को सड़क मार्ग बन्द कर कर परेशान किया जा रहा है।* जिम्मेदार अधिकारीओ ने अगर जल्द ही कोई रास्ता नहीं निकला तो जनाक्रोश और बढ़ सकता है।
*त्योहारो के मौसम में इस समय पुष्कर समेत आसपास के सभी आमजनो का खरीददारी व जरुरी सामान के लिए इसी मार्ग से ही आवागमन होता है सडके बन्द होने से हजारों बच्चो मरीजो व आमजन को परेशानी होगी।*
*आदरणीय कलेक्टर साहब कृपया इस संदर्भ में ध्यान देकर आमजन को राहत दिलाये।*
व आप सभी जनहित में समर्थन के लिए इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करके इसे सरकार के आला अधिकारियो तक पहुचाये ताकि आमजन की समस्या को समझते हुए कोई जनहित का निर्णय लिया जा सके ।
*अमित भट्ट* 9828172672
*पुष्कर रेस्क्यू कमेटी*