रंग पुत कर तैयार अजमेर का सबसे सुंदर, भव्य और लंबा आनासागर वॉक वे ।
आइए, झील और प्रवासी पक्षियों को करीब से निहारिये ।
बस इस अद्भुत स्थल की स्वच्छता और गरिमा बनी रहे ।
इंजीनियर व सुपरिचित बुदिृधजीवी अनिल जैन की फेसबुक वाल से साभार
Comments are closed.
महोदय
कई प्रयासों के बाद भी झील के आस पास सफाई का अभाव है।
यह हम सबके सहयोग से सभव होगा
Nice but not clean
हम सबके प्रयास से ही झील और शहर साफ रह सकता है।
सिर्फ प्रशासन और निगम की ही जिम्मेदारी नहीं है