ब्रम्हा मंदिर का महंत बनाने के लिए की जाए खुली प्रतियोगिता

प्रतियोगिता जीतने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ विद्वान को महंत बनाने की

राकेश भट्ट
राकेश भट्ट
सकारात्मक पहल करने के लिए आगे आया ब्रम्हा मंदिर ट्रस्ट
जगतपिता भगवान् ब्रम्हा का दुनिया में एकमात्र मंदिर है । सतयुग काल से चले आ रहे इस पावन तीर्थ की महिमा भी अनंत है । स्वयं जगतपिता ने अपने हाथो से चारो वेद और अनगिनत शास्त्रो की रचना की थी । देवताओ में भी ब्रम्हा जी को परम ज्ञाता और विद्वान माना जाता रहा है । *तो फिर क्यों नहीं संसार के एक मात्र मंदिर के रूप में विख्यात ब्रम्हा मंदिर के महंत बनने का मौका गीता , रामायण , महाभारत , वेद , उपनिषद , शास्त्र और कर्मकाण्ड को जानने वाले देश के सर्वश्रेष्ठ विद्वान व्यक्ति को दिया जाए ।*
जी हां जानकार आपको हैरानी हो रही होगी लेकिन यह सच है । सभी पुष्कर वासियो , साधू संतो और अन्य धर्मावलंबियो की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए ब्रम्हा मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अरुण पाराशर एवं अन्य ट्रस्टी सदस्यों ने पॉवर ऑफ़ नेशन से बात करते हुए कहा की जब सभी की भावनाएं ब्रम्हा मंदिर के महंत जैसे प्रतिष्ठित पद पर किसी विद्वान् व्यक्ति को नियुक्त करने की है तो वो भी इनकी भावनाओ का सम्मान करते हुए घोषणा करते है कि एक राष्ट्रीय स्तर की आध्यात्मिक प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर उसमे सभी विद्वान पंडितो , महंतो , पुरोहितो , महामंडलेश्वरों , मठाधीशो और संतो को बुलवाया जाए । इसके पश्चात् विद्वान् लोगो की एक निष्पक्ष कमेटी बनाकर उनके मध्य खुली प्रतियोगिता करवाई जाए । उसमे जो भी योग्य व्यक्ति या संत विजेता बनेगा उसे सम्मान सहित गाजै बाजे के साथ ब्रम्हा मंदिर ट्रस्ट मंदिर का अगला महंत घोषित करेगा ।
उन्होंने कहा कि क्यों नहीं इस बार से ही यह एक नई परम्परा शुरू की जाए । साथ ही आगे भी भविष्य में हर बार महंत का चयन इसी प्रकार से किया जाए ताकि देश का सर्वश्रेष्ठ ज्ञाता ही ब्रम्हा मंदिर के महंत पद को सुशोभित करे । वैसे भी चाहे पुष्कर का षड्दर्शन साधू समाज हो , महानिर्वाणी अखाड़ा हो , या पुष्कर का पुरोहित समाज , सभी ने इस अतिमहत्वपूर्ण पद पर इसकी गरिमा को आगे बढ़ाने वाले योग्य और शास्त्रो के जानकार व्यक्ति को महंत बनाने की पैरवी कर रहे है । सभी की भावनाओ के अनुरूप ही अब ब्रम्हा मंदिर ट्रस्ट भी इस कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए सकारात्मक पहल करने को तैयार है ।
*अब यह सभी संतो , महंतो , तीर्थ पुरोहितो , जनप्रतिनिधियो और खासकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियो की जिम्मेदारी है की मंदिर ट्रस्ट की इस पहल का पुरजोर समर्थन कर इसे साकार रूप देने में अपना सहयोग प्रदान करे । ताकि इतिहास में पहली बार विश्व प्रसिद्ध इस ब्रम्हा मंदिर को सभी प्रकार से योग्य , विद्वान् और शास्त्रो का ज्ञाता व्यक्ति महंत के रूप से मिल सके और भविष्य में भी महंत बनने के लिए यही परम्परा कायम रह सके ।*
अब देखना यह है कि मंदिर ट्रस्ट की इस सकारात्मक पहल पर महंत बनने के अन्य दावेदार या महंत बनाने का दावा करने वाले स्वयंभू ठेकेदार क्या निर्णय लेते है ।
*राकेश भट्ट*
*प्रधान संपादक*
*पॉवर ऑफ़ नेशन*
*मो 9828171060*

error: Content is protected !!