राजस्थान पत्रिका की पहल पर अजमेर में पहली बार आयोजित bird fair की धमाकेदार शुरुआत करने में आप सबका जो योगदान रहा है, उसके लिए आभार शब्द बहुत छोटा है। पत्रिका टीम के साथ मिलकर जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, बर्ड कंजर्वेशन सोसायटी सहित अन्य संस्थाओं ने बहुत कम समय के बावजूद शानदार तैयारी की। कार्यक्रम में पधारने वाले सभी अतिथियों ने भी तमाम व्यस्तता के बावजूद अपनी न केवल उपस्थिति दी बल्कि पक्षियों के संरक्षण और अजमेर के विकास को लेकर अपनी सोच से भी अवगत कराया। इस आयोजन की नीवं रखने वाले राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी श्री उपेंद्र शर्मा ने पहले दिन की सफलता को देखते हुए यह विश्वास जताया है कि bird fair के सभी तीन दिन भी इसी तरह आप सबका सहयोग मिलेगा और यह कार्यक्रम अपनी अलग पहचान बनाएगा। कोटि कोटि धन्यवाद…।
युगलेश शर्मा, राजस्थान पत्रिका की फेसबुक वाल से साभार
