एक बार फिर ब्यावर के साथ हुवा धोखा

हेमेन्द्र सोनी
हेमेन्द्र सोनी
इस बार भी भाजपा की मुख्यमंत्री राजे ने ब्यावर को जिला नहीं बना कर ब्यावर वासियो के वर्षो पुराने सपने को तोड़ दिया हे ।
पूर्ण बहुमत से सत्ता संभालने के बाद और ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत को रिकार्ड तोड़ते हुए दूसरी बार भारी बहुमत से ब्यावर की जनता ने इस उम्मीद से विधानसभा भेजा की विधायक महोदय इस ब्यावर की जनता की आवाज को बुलंद करेंगे । क्योकि केवल वही एक मात्र विधायक भी हे जिन्होंने जल और जिले के लिए यात्राये की और सरकार के समक्ष अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलन किया । जनता को यही उम्मीद थी की विधायक शंकर सिंह रावत के प्रयासो के फलस्वरूप, राजे ब्यावर को जिले का तोहफा देकर विधायक महोदय को नवाजेगी । और ब्यावर जिला हो भी क्यों नही सभी आवश्यक औपचारिकतायें जो पूरी करता हे ।
इसी आशय से जनता ने नगर परिषद, विधायक, सांसद, और मुख्य मंत्री की कड़ी से कड़ी जोड़ कर सन्देश दे दिया की हमें हर हाल में जिला चाहिए ।
ऐसा लगता हे की कड़ी से कड़ी मिलाने की आम जनता की सोच ही ब्यावर वासियो पर पड़ रही हे भारी ।
आज के बजट भाषण शुरू होने से पहले से ही सभी ब्यावर वासी टी वी पे टक टकी लगा कर इन्तजार करते रहे लेकिन अंत में लोगो को निराशा हाथ लगी । लोगो ने बाजार में पान की दुकानों, चाय की होटलो और सोशियल मीडिया सहित विभिन्न प्रकार के कॉमेंट कर जिला नहीं बनने पर चर्चाये कर लोगो ने अपने मन की भड़ास निकाली ।
*हेमेन्द्र सोनी @ BDN जिला ब्यावर*

error: Content is protected !!