अजमेर के जाने-माने राजनीतिक पंडित पूर्व बार अध्यक्ष राजेश टंडन की भविष्यवाणी है कि धौलपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी 15 हजार मतों से जीतेगी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की मेहनत रंग लाएगी। अपनी इस भविष्यवाणी को उन्होंने फेसबुक व वाट्स ऐप पर शेयर किया है। उन्होंने यह भविष्यवाणी किस आधार पर की है, यह वे ही जानें, मगर यदि वे ऐसा कह रहे हैं तो जरूर उसका कोई आधार होगा। इसकी वजह ये है कि उनकी पूर्व में की गई राजनीतिक भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। बहरहाल, गुरुवार को ही पता लग जाएगा कि टंडन की बात में कितना दम है।
