किशनशगढ़ की दुर्दशा

जितेन्द्र कोरानी
जितेन्द्र कोरानी
पिछले कई महीनों या कह सकते है कई सालों से । किशनशगढ़ की दुर्दशा से हम वाकिफ है ।
कहने को यहाँ हवाई अड्डे के निर्माण हो रहा है ।
मॉडर्न बस स्टैंड का निर्माण भी हो चुका है ।
नया रेलवे परिसर भी बनकर तैयार है ।
परंतु किशनशगढ़ की, सड़कें ,अतिक्रमण, बिजली व्यवस्था , सड़कों पर विचरण करते गोवंश, चिकित्सा व्यवस्था, मुद्दे कई है परंतु देखकर भी सब अनजान ।
पता नही क्या होगा ।
1:-सड़के
न्यू हाउसिंग बोर्ड से नई सड़क का निर्माण हुआ था ।
परन्तु किसी ने पानी की पाइपलाइन के लिए सड़क खोदी पर दुबारा निर्माण नही कराया।
लिंक रोड पर जाना तो नरक में जाने के समान है ।
जयपुर रोड , के हालात भी छुपे नही है ।
शहर में जाना हो तो वहाँ से लौटने के बाद एक बार ओर स्नान की जरूरत पड़ती है।
2:-अतिक्रमण
हर बार दोष सिर्फ दुकानदार को दिया जाता है कि वह माल दुकान के बाहर रखता है । भाईसाहब दुकानदार तो व्यवस्था सही करता है । कई माकूल व्यवस्था की जाए तो दुकानदार प्रशासन का साथ देना चाहता है ।
वो भी यही चाहता है माकूल व्यवस्था हो ।
3:-ट्रैफिक व्यवस्था
कई वर्षों से वही यातायात पुलिस वाले लगे हुए है ,जिन्हें हम देख देख कर बड़े हो गए पर वो यहाँ से नही गए ।शायद रिटायरमेंट किशनशगढ़ से ही होंगे ।
सुबह सुबह जब पानी की केन वाले सप्लाई करने आते है, बीच रास्ते मे टेम्पो खड़ा कर सप्लाई करते है ।
यातायात कर्मी कुछ नही कहते ।
साहब पीने की लिए 2 ली पानी की बोतल भरकर देते है
4:-चिकित्सा
उपखंड का सबसे बड़ा अस्पताल ,
मरीज के पहुचने से पहले रैफर करने के कागज तैयार रहते है , हा एक बात है कई बार निरीक्षण होता है ,
उसकी फोटो भी आती है अखबार में ।पर कार्यवाही क्या हुई पता नही चलता ।
5:-बिजली
हा अभी आराम है क्योंकि रात 11 बजे लाइट नही जा रही है ।
पर दोपहर में कई बार जाती है ।
पर क्या करें अब आदत सी हो गईं है ।
कृपया मेरे इस लेख का कोई बुरा न माने , में कई दिनों से परेशान हो चुका हूं इस वयवस्था को देखकर ,
इसलिए सोशल मीडया का सहारा लिया ।
एक शहरवासी
जितेन्द्र कोरानी

अगर यह पोस्ट आप किसी व्यक्ति को अछि या बुरी लगी हो तो में क्षमा प्राथी हु

1 thought on “किशनशगढ़ की दुर्दशा”

Comments are closed.

error: Content is protected !!