अजमेर संभाग के सबसे बड़े सरकारी चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरु हॉस्पिटल के बिगड़े हालात :—-
क्या आपको लगता है की ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक इस लाइन में लगे सभी मरीजों की ठीक से मेडिकल जांच कर पाते होंगे। यही हाल हॉस्पिटल के जांच केन्द्रो का भी है. हर जगह भीड़ ही भीड़, लाइन ही लाइन लाईन में महिलाये, बच्चे और बुजुर्ग अपनी बारी के इंतजार में परेशान होते नजर आते हैं। बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का दावा करने वाली राजस्थान सरकार के दो दो मंत्री और मंत्री का दर्जा प्राप्त अन्य जन प्रतिनिधि और विधायक क्या कभी इस लाइन में लगकर अपना इलाज कराना चाहेंगे, शायद नही. क्यों नहीं सरकार अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था करती ताकि सभी को सुलभ चिकित्सा मिल सके. क्यों मरीज का पूरा दिन सिर्फ लाईन में लगने में ही ख़तम हो जाता है. शासन और प्रशासन झूठे दावो पर अपनी पीठ थपथपाती रहती है लेकिन हकीकत तो ये तस्वीरें बयां कर रही हैं ——
तरुण अग्रवाल
पटेल नगर, तोपदड़ा
अजमेर 9214960776