अनेक बार एडीए व स्थानीय विधायक के संज्ञान में यह बात लाई गई है परन्तु अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। संबधित अधिकारियों से निवेदन है कि इस मार्ग को 100 फीट का फोर लेन बनाया जाए ताकि मदार स्टेशन पर आने वाले जायरीनों/यात्रियों के लिए भी सुविधा हो सके व इस क्षेत्र को विकास का लाभ मिल सके। – *एन. के. जैन, जन संपर्क प्रभारी, अजयमेरु नागरिक अधिकार एवं जनचेतना समिति*