Mittal hosp ने आज तक ना तो किसी मरीज के बिना कारण ventillator लगाया है और ना ही हटाया

Dr Dilip Mittal
इन दिनों Getwel hosp व् Mittal hosp के खिलाफ एक judgement चर्चा का विषय बना हुआ है, मानवीय स्वाभाव है Negative खबर को हम हूबहू मान लेते हैं, मैं केवल Mittal hosp का पक्ष रख रहा हूँ आप मानें ना मानें आप पर निर्भर है.
पहले इस case के बारे में बताता हूँ-

इस मरीज का Getwel Hosp में पित्त की थैली का operation हुआ था, operation के दौरान ही कोई complicration हुआ होगा ,जिससे मरीज का BP कम हो गया, मुँह से झाग आने लगे ,सांस में दिक्कत हो गयी; तो उन्होंने Dr Sogani को दिखाया, मरीज की Seriousness देख मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मरीज को Mittal Hosp में shift करना स्वीकार कर लिया, जब मरीज को Mittal Hosp लाये थे उसकी pupil semi dialeted थी planter reflex sluggish था BP कम और Pulse तेज थी, 2 दिन बाद मरीज की death हो गयी ,मरीज के relatives ने आरोप लगाया की हमसे 5 लाख मांगे थे जो नहीं दिए तो ventilator बंद कर दिया, सच्चाई ये है की उसका कुल बिल ही 38 हजार 49 रूपए का था उसमे से भी उसने 16780 Rs ही जमा किये थे 21269 Rs आज भी बकाया है और 30 हजार करीब की दवाइयां थीं, हमारे अस्पताल ने आजतक किसी मरीज से Cash पैसा नहीं लिया ,एक एक पाई का भी Bill व रसीद हम देते हैं,

हमारा तो इस केस में क्या कसूर है मरीज के अन्य Hosp में complication हुआ हमने इंसानियत के नाते इलाज किया और मरीज की जान बचाने की हरसम्भव कोशिश की,

मरीज का रिश्तेदार अगर झूंठा आरोप लगाए और और जज साहेब बिना medical board बनाये ऐसा फैसला दें तो ये फैसला अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है, Mittal hosp इसकी अपील higher court में करेगा

Mittal hosp ने आज तक ना तो किसी मरीज के बिना कारण ventillator लगाया है और ना ही हटाया है,

हमारी हमेशा ये कोशिश रही है हम जो भी काम करें ईमानदारी एवं Transparency से करें, जो भी मरीज यहाँ आये ठीक हो कर जाये ,पर ये हमेशा संभव नहीं हो पाता है , इलाज के दौरान गलतियां ,Complicatins ,Human error होते हैं लेकिन उन्हें negligency कहना सरासर अन्याय है, Ajmer की जनता को ये समझना ही होगा सही क्या है और गलत क्या, लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन ये हमें पता है हमने आजतक किसी से भी cheating के साथ कोई पैसे नहीं लिए हैं, मैं सबसे बड़ी अदालत उस सर्वशक्तिमान ईश्वर को मानता हूँ अगर हमने किसी के साथ भी किसी भी प्रकार की कोई भी Cheating की है तो जो सज़ा वो मुक़र्रर करे हमे सहर्ष स्वीकार है

error: Content is protected !!