प्रदेश के एकमात्र विधायक हैं राकेश पारीक,जो मौत को गले लगाकर क्षेत्र की जनता के दुःख दर्द में पहुंच रहे हैं

मित्रों,मुझे आप सबको बताते हुए अत्यंत खुशी है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व एक ऐसे व्यक्ति के हाथ में है।जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।जो चुनाव जीतने के पहले जैसा था आज भी वैसा है।बल्कि पहले से ज्यादा संवेदनशील,पहले से ज्यादा व्यवहार कुशल,पहले से ज्यादा बोल्ड।यहां बोल्ड शब्द को भी डिस्क्राइब करना चाहूंगा।कुछ लोग कहते हैं।विधायक पारीक सीधे हैं।सीधा होना तो मानवीयता का गुण है।जो आम जनता के लिए जरूरी है।तेज और कंनिंग किस काम का?लेकिन बोल्ड तब होना चाहिए।जब जरूरी हो।यहां बोल्डनेस का उदहारण बताता हूं।बोल्डनेस ये है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में वो ही कार्मिक लगे हुए हैं जिनकी डिजायर राकेश पारीक द्वारा की गई है।जो राकेश पारीक ही नहीं आमजन की नजर में निष्पक्ष व ईमानदार हैं।कार्यकर्ता से राय लेने के बाद ही यहां अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है।ये बोल्डनेस है।मैंने ऐसे ऐसे मंत्री भी देखे हैं।जिनके कहने से कॉन्स्टेबल की पोस्टिंग तो दूर हटा नहीं पाए उसको।तो ये बोल्डनेस ही है विधायक पारीक की।ये भी बोल्डनेस ही है कि जिले का कलेक्टर ऑफिस से बाहर नहीं निकलता और विधायक मौके पर पहुंचता है।और अकेले नहीं पूरे महकमे के साथ।अपने क्षेत्र के ईमानदार,निष्पक्ष,कर्मठ अधिकारियों के साथ।
दोस्तों आपने पूरे प्रदेश क्या?देश में भी कहीं ऐसा नेता देखा क्या जो इन हालातों में भी जनता की सुध ले रहा है।जनता को कोरोना से लड़ने का संदेश दे रहा है।जनता को मास्क व सेनिटाइजर बांट रहा है।पत्रकारों की हौसला अफजाई कर रहा है।प्रशासन की मीटिंग ले रहा है।उनकी समस्याएं सुन रहा है।उनको इंस्ट्रक्शन दे रहा है।उनकी कार्य शैली की प्रशंसा कर रहा है।भामाशाहों को मोटिवेट कर गरीब के घर दो वक्त की रोटी पहुंचा रहा है।मैंने तो ना देखा है।ना सुना है।दिन भर टीवी के सामने ही रहता हूं।कोई विधायक मास्क भी दे रहा है विधायक फंड से तो उसकी भी न्यूज आ रही है।ऐसे काम करने वालों की तो आती ही सही।फिर भी आप लोगों ने यदि किसी को देखा,सुना हो तो बताना जरूर।
तो दोस्तों हमें और हमारे क्षेत्र की जनता को तो इस बात का प्राउड है कि हमारे विधायक राकेश पारीक हैं……👌👌

*डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट एवं पत्रकार*।9413300227

error: Content is protected !!