*✍️प्रेम आनन्दकर, अजमेर।*
📱8302612247
*👉अफसरों ने मक्कारी और झूठ की सारी हदें पार कर दीं। जो अफसर विधायकों द्वारा विधानसभा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तरों में सरकार और सदन को गुमराह कर देते हैं, ऐसे अफसरों का क्या किया जाए। माननीय अध्यक्ष जी, ऐसे अफसरों को सीधे तौर पर विधानसभा की अवमानना का दोषी मानते हुए सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। यदि अफसरों को बख्शते रहे, तो अफसरशाही भाजपा सरकार को बेच खाएगी और सरकार कुछ भी नहीं कर पाएगी। अफसरशाही के सफेद झूठ की बानगी तो पूरे राजस्थान ने बुधवार को विधानसभा में देख ही ली है। अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने अजमेर में पानी की समस्या को लेकर विधानसभा में मामला उठाते हुए सरकार से प्रश्न पूछा था। इस पर अफसरों की ओर से मिले जवाब को जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने पढ़ा। जवाब में बताया गया कि अजमेर में 48 घंटे में पानी सप्लाई किया जा रहा है। यह जवाब ना केवल हैरत में डालना वाला है, बल्कि इससे अफसरों का सफेद झूठ भी पकड़ा गयाl अजमेर उत्तर के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को आसन से चौधरी को यह कहना पड़ा कि अजमेर में चार-चार, पांच-पांच दिन में पानी सप्लाई हो रहा है।
*▶️अब तो अफसरशाही पर कसो लगाम◀️*
*मैंने अपने अनेक ब्लॉगों में इस बात का खुलकर और मजबूती से जिक्र किया है कि राजस्थान में पूरी तरह अफसरशाही हावी है। यदि सरकार ने अफसरशाही पर लगाम नहीं लगाई, तो यह अफसरशाही भाजपा सरकार को जनता के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगी। अफसरशाही के हावी होने और मनमानी करने की बात केवल मैंने ही नहीं कही, बल्कि प्रदेश के अनेक पत्रकारों ने अपने लेखों और खबरों में कही है। लेकिन सरकार पता नहीं इस ओर ध्यान क्यों नहीं दे रही है। सरकार को अब तो सचेत हो जाना चाहिए। यदि सरकार को अपनी छवि बनाए और बचाए रखनी है, तो अफसरों पर अब तुरंत प्रभाव से लगाम कसना शुरू कर देना चाहिए।*
*(यदि ब्लॉग पर आप अपनी कोई राय जाहिर करना या मार्गदर्शन देना चाहते हैं, तो मेरे मोबाइल व वाट्सएप्प नंबर-08302612247 पर संपर्क कर सकते हैं। आप मेरे फेसबुक पेज, ’’मेरा संवाद’’ यू ट्यूब चैनल और वाट्सएप्प चैनल से भी जुड़ सकते हैं।)*